प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करना चाहिए इससे हमे सीखने का अवसर प्राप्त होता है - ध्रुवचंद मौर्य ,प्रधानाचार्य
आजमगढ़ : गुरुवार को प्रतिभा निकेतन इंटर कालेज आजमगढ़ के प्रांगण में दीवाली पर्व के उपलक्ष्य में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया विद्यालय के कक्षा 6 से 12 तक के बच्चों ने इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया जिसमें बच्चों द्वारा शहीदो की रंगोली स्वच्छता की रंगोली,भ्रूण हत्या पर रंगोली आदि का रंगोली बनाकर अध्यापको एवं उपस्थित अभिभावकोे का मन मोह लिया । जिसमें विद्यालय के जूनियर वर्ग में नंदनी,अनष्का,शिवांगी क्रमशः प्रथम ,द्वितीय एवं तृतीय रही तथा सीनियर वर्ग में चांदनी चैहान,शिवांगी,ज्योति शिखा क्रमशः प्रथम ,द्वितीय एवं तृतीय रहीं । इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री ध्रुवचंद मौर्य ने कहा कि अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए हर तरह की प्रतियोगिता में प्रतिभाग करना चाहिए इससे हमे सीखने का अवसर प्राप्त होता है तथा सीखते -सीखते हम एक दिन अच्छे बन जाते है। तथा विद्यालय के प्रबन्धक श्री रमाकान्त वर्मा ने बच्चों को बताया कि अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए हमें सभी तरह के एक्सट्रा करीकुलम मे प्रतिभाग करना चाहिए। निर्णायक मंडल में जय प्रकाश ,दिलीप अस्थाना ,प्रीती,नजम,महावल आदि ने निर्णय किया।
Blogger Comment
Facebook Comment