कंधरापुर के पास हुई दुर्घटना, दो लोगों की हालत गंभीर
आजमगढ़ : जिले के आजमगढ़-फैजाबाद मुख्य मार्ग पर स्थित कंधरापुर के समीप गुरुवार की दोपहर को ट्रक व सफारी में आमने-सामने टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में सफारी कार पर सवार सीबीआइ के पूर्व एसपी समेत चार लोग घायल हो गए। घायलों में दो लोगों की हालत गंभीर देख डाक्टरों ने जिला अस्पताल से हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। दोनों दुर्घटना ग्रस्त वाहनों को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। फैजाबाद जिले के माया नगर थाना क्षेत्र के सारंगपुर निवासी 50 वर्षीय गिरीश दुबे पुत्र राम इकबाल दुबे सीबीआइ के पूर्व एसपी हैं। वह लगभग चार वर्ष पूर्व नौकरी से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) ले चुके हैं। लखनऊ के ही गोमती नगर के विवेक खंड में मकान बनवाकर परिवार समेत रहते हैं। वह अपने साला 36 वर्षीय दिनेश चंद पुत्र छोटेलाल ग्राम नियावां थाना कैंट जिला फैजाबाद, दोस्त 30 वर्षीय गौरव पांडेय लखनऊ के गोमती नगर निवासी व चालक 26 वर्षीय नयमीस पाल पुत्र नेपाल ग्राम गुरधारी पुरवा थाना बेनीगंज जिला हरदोई निवासी के साथ बुधवार को गोरखपुर जिले में स्थित अपने रिश्तेदार के घर गए थे। रिश्तेदार के यहां से गुरुवार की दोपहर को लगभग बारह बजे वे अपनी सफारी कार पर सवार होकर लखनऊ वापस जा रहे थे। कंधरापुर थाना से कुछ दूर आगे हाईवे मार्ग पर पहुंचे थे। तभी सामने से आ रहे ट्रक में टक्कर हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि दुर्घटना इतनी तीव्र गति से हुई की सफारी गाड़ी के परखचे उड़ गए। दुर्घटना में ट्रक का अगला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में सफारी पर सवार सभी लोग घायल हो गए। दुर्घटना की खबर पाकर कंधरापुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल में लाकर भर्ती कराया। डाक्टरों ने पूर्व एसपी के साथ गौरव की हालत गंभीर देख हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। उनके साला व सफारी चालक का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
Blogger Comment
Facebook Comment