सेना की वर्दी पहन कर घूमता था जालसाज, कई युवकों से लाखों रुपये ऐंठ चुका है
आजमगढ़ : सेना में भर्ती कराने के नाम पर कई युवकों से लाखों रुपये की ठगी करने वाले जालसाज को सोमवार की देर शाम पुलिस ने मदियापार मोड़ से गिरफ्तार कर लिया। वह सेना की वर्दी में ही सड़क के किनारे खड़ा होकर वाहन का इंतजार कर रहा था। सीओ बूढ़नपुर शीतला प्रसाद पांडेय के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी पंकज कुमार पुत्र रामनयन अतरौलिया थाना क्षेत्र के बिलारी गांव का निवासी है। वह खुद को सेना का अधिकारी बताता है और अक्सर सेना की वर्दी पहनकर घूमता है। पंकज सुबह ही क्षेत्र में टहलने के लिए निकल जाता था और सेना में भर्ती होने के लिए दौड़ लगाने वाले बेरोजगार युवकों को झांसे में लेकर सेना में भर्ती कराने के नाम पर उनसे रुपये ऐंठता था। वह कई युवकों से लाखों रुपये ऐंठ चुका है। ठगी के शिकार युवकों की शिकायत पर पुलिस इसे तलाश रही थी। सोमवार की शाम प्रभारी निरीक्षक अतरौलिया हेमेंद्र सिंह टीम के साथ गश्त कर रहे थे कि पंकज के मदियापार मोड़ पर होने की सूचना मिली। गिरफ्तारी के वक्त वह सेना की वर्दी पहनकर सड़क के किनारे वाहन के इंतजार में खड़ा था। पुलिस ने उसके विरुद्ध केस दर्ज कर चालान कर दिया है।
Blogger Comment
Facebook Comment