.

.
.

आजमगढ़ : छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेजा

आजमगढ़ :सरायमीर थाना पुलिस ने सोमवार की सुबह क्षेत्र के कौरागहनी गांव के पास सामूहिक रेप के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार दोनों आरोपी बाहर भागने से की फिराक में थे। मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया।
ज्ञात हो की 03 दिनों पूर्व क्षेत्र के एक गांव की छात्रा को स्कूल जाते समय दो लोगों ने तमंचा दिखा कर बोलेरो से अगवा कर लिया था। आरोप के अनुसार छात्रा को नशीला लड्डू खिला कर रेप किया गया और इसके बाद बेहोशी की हालत में उसे छोड़ दिया था। पीड़िता 11वीं की छात्र है घटना के समय पैदल विद्यलय जा रही थी। उसे उसके गांव के पास ही सूनसान स्थान पर अगवा कर लिया गया था। छात्रा के पिता की तहरीर पुलिस ने रविवार को रिपोर्ट दर्ज की थी और घटना में प्रयुक्त बोलेरो गाडी को बरामद कर नामजद अभियुक्तो की गिरफ्तारी के लिए कई स्थानों पर दबिश देना शुरू कर दी थी। पुलिस को सोमवार को सफलता मिली जब दोनो अभियुक्त कहीं भगाने की फिराक में थे। मुखबिर से सूचना मिलते ही पुलिस ने क्षेत्र की घेरा बंदी कर दी और कौरागहनी के पास से अरोपी सिकन्दर हरिजन पुत्र हरिवंश निवासी टेवखर व ऋषि कपूर पुत्र फौजदार निवासी पारा गांव को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी शेर सिंह तोमर ने बातया कि आरोपी सिकंदर क्षेत्र के छित्तेपुर में सैलून की दुकान किया है। घटना में प्रयोग की गयी बोलेरो गाड़ी भी उसकी थी।  

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment