बहुत से गरीब व लाचार लोग है जो दूर जाकर जांच कराने में असमर्थ होते है, निशुल्क शिविर का आयोजन सराहनीय है -जयनाथ सिंह, जिलाध्यक्ष
आजमगढ़ : बुधवार को पितृपक्ष के उपलक्ष्य में स्वर्गीय जयनारायन सिंह परमहंस नाथ सिंह स्मृति शिक्षण प्रशिक्षण सेवा संस्थान द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन विकास खंड पल्हना के जयनगर जिगिनी बाजार में किया गया,जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष जयनाथ सिंह उपस्थित रहे। इस मौके पर पंडित दींनदयाल जी की मूर्ति पर माल्यर्पण व पुष्प चढ़ा कर निःशुल्क चिकित्सा शिविर का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि जयनाथ सिंह जी ने कहा की क्षेत्र में बहुत से ऐसे गरीब लाचार लोग है जो जिले पर या दूर जाकर जांच कराने में असमर्थ होते है,मैं सराहना करता हूँ संस्था के अध्यक्ष श्री राजीव प्रताप सिंह(गप्पू सिंह) व सचिव कुशल सिंह गौतम का जिन्होंने इतनी अच्छी सोच रख कर ऐसे निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन क्षेत्र में ही करवाया ताकि लोगो को कठिनाई का सामना न करना पड़े। संस्था के सचिव कुशल सिंह गौतम ने कहा की हमारी संस्था क्षेत्र में लगातार सामाजिक कार्य करती रहती है और आगे भी हर संभव प्रयास रहेगा की हर वर्ष ऐसे शिविर लगते रहे। इस मौके पर हेल्प हिंदुस्तान टीम के डॉ अलिंद चौरसिया,राघवेंद्र प्रताप सिंह,ज्योत्सना सिंह,आरती प्रजापति, ध्रुव सिंह,अरविंद सिंह,महेंद्र सिंह,इंद्रजीत यादव,सुरेंद्र यादव,वीरेंद्र सिंह,ओमप्रकाश पांडेय,परवेज़ सिंह,सुधीर राय,व अन्य सैकड़ो लोग मौजूद रहे।।
Blogger Comment
Facebook Comment