गुरुवार से आजमगढ़ मुख्य बीएसएनएल कार्यालय, फूलपुर व लालगंज में आधार कार्ड बनाना तथा संशोधन का कार्य शुरू हो जाएगा
आजमगढ़ : भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के समस्त कार्यालयों में आधार कार्ड बनाया जाएगा। गुरुवार से आजमगढ़ मुख्य बीएसएनएल कार्यालय, फूलपुर व लालगंज में आधार कार्ड बनाना तथा संशोधन का कार्य शुरू हो जाएगा। उसके बाद बचे हुए कार्यालयों में आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। आजमगढ़ महाप्रबंधक आरके जायसवाल ने फीता काटकर काउंटर का शुभारंभ किया। बच्चों का एडमिशन कराना हो, बैंक में खाता खुलवाना हो, वाहन खरीदना हो या लाइसेंस बनवाना हो सभी जगह आधारकार्ड जरूरी हो गया है। बिना आधार कार्ड के कुछ भी कार्य नहीं हो रहा है। इसलिए हर कोई आधार कार्ड बनवाने में जुटा हुआ है। शहर से लेकर गांव तक बैंक, डाकघर में आधार कार्ड बनाने की सुविधा दी गई है लेकिन कुछ डाकघर में छोड़कर कहीं आधार कार्ड बनाने तथा संशोधन की प्रक्रिया नहीं चल रही है। ऐसे में आधार कार्ड बनवाने तथा संशोधन कराने वालों के लिए राहत भरी खबर है। अब बीएसएनएल के सभी कार्यालयों में भी आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। शहर के मुख्य कार्यालय, फूलपुर व लालगंज में काउंटर खोल दिया गया है। आधार कार्ड बनना शुरू हो गया है। वहीं मुबारकपुर, जीयनपुर, कोयलसा, अहरौला सहित अन्य बीएसएनएल कार्यालयों में आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। इस संबंध में एजीएम डीके उपाध्याय ने बताया कि आधार कार्ड बनाने तथा संशोधन के लिए आजमगढ़ मुख्य कार्यालय, फूलपुर व लालगंज में काउंटर खोल दिए गए हैं। दो-दो सिस्टम व दो-दो कर्मचारियों की तैनाती की गई है। अन्य कार्यालयों में आधार कार्ड के लिए काउंटर बनाने के लिए प्रक्रिया चल रही है। महाप्रबंधक आरके जायसवाल ने बताया कि सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक नया आधार बनाने तथा आधार कार्ड में संशोधन किया जाएगा। इस मौके पर आनंद सिंह, जीएस श्रीवास्तव, हीरालाल, सुनील, गुलाब राय, राजेश राय, पंचानन राय, आरके यादव आदि मौजूद थे।
Blogger Comment
Facebook Comment