आजमगढ़ : कन्नौज जिले में महिला लेखपाल के साथ हुई मारपीट की घटना को लेकर लेखपाल गुस्से में हैं। घटना के विरोध में जिलेभर के लेखपालों ने बुधवार को समस्त तहसीलों पर धरना-प्रदर्शन किया। साथ ही जमकर सरकार विरोधी नारे लगाए। कार्रवाई की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा। साथ ही मांग पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। सदर तहसील में जिलाध्यक्ष हरिद्वार सिंह की अध्यक्षता में समस्त लेखपालों ने धरना-प्रदर्शन किया। लेखपालों ने कन्नौज में महिला लेखपाल के साथ अधिवक्ताओं द्वारा किए गए मारपीट की घटना की निदा की। सुनील चौधरी ने बताया कि धरना 27 सितंबर तक चलेगा। धरने की अध्यक्षता सुनील चौधरी व संचालन अध्यक्ष रामानुज श्रीवास्तव ने किया। निजामाबाद में उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के बैनर तले समस्त लेखपालों ने तहसील परिसर में विरोध-प्रदर्शन किया। राजस्व निरीक्षक संघ व रजिस्ट्रार कानूनगो संघ ने धरने को समर्थन किया। इस दौरान राधेश्याम ने बताया कि जनपद कन्नौज में लेखपालों के साथ वकीलों द्वारा अभद्र व्यवहार व मारपीट किया गया। जिससे समस्त लेखपालों में रोष है। धरने का संचालन मंत्री राधेश्याम ने किया। इस अवसर पर रमाशंकर यादव, लाल बिहारी व लालधर यादव आदि उपस्थित थे। देवगांव में विकास खंड लालगंज में लेखपालों ने धरना-प्रदर्शन किया। लेखपालों ने कनौज मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। धरने की अध्यक्षता मदनमोहन यादव व संचालन कुंजन यादव ने किया। इस अवसर पर लेखपाल संघ के अध्यक्ष अशोक कुमार यादव, सौरभ कुमार उपाध्याय व स्नेहलता तिवारी आदि थे। सगड़ी में खपाल संघ ने सगड़ी तहसील पर धरना-प्रदर्शन किया। लेखपालों ने कार्रवाई की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित पांच सूत्रीय मांग पत्र एसडीएम को सौंपा। इस अवसर पर तहसील लेखपाल संघ अध्यक्ष उत्तम सिंह, अरुण गुप्ता, आशुतोष, अंकित राय व दीपक आदि उपस्थित थे। मेंहनगर में लेखपाल संघ ने धरने के दौरान जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। साथ ही कनौज में हुई घटना की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। धरने की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष रामजन्म सिंह व संचालन मंत्री राधेश्याम यादव ने किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष हरिद्वार सिंह, गुरुदेव पांडेय, गौरव सिंह व देवेंद्र कुमार आदि थे। फूलपुर में संघ के अध्यक्ष शकील अहमद की अध्यक्षता में विरोध-प्रदर्शन किया गया। इस दौरान लेखपालों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंप दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। इस मौके पर गोरख यादव, समरजीत यादव, राजेश व महेश उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment