.

.
.

फूलपुर : वाहन चोरों के गैंग का सदस्य गिरफ्तार, सरगना माइकल समेत तीन फरार

 
सरगना माइकल समेत तीन अन्य वाहन चोर पुलिस को चकमा देकर भाग निकले

फूलपुर (आजमगढ़) : फूलपुर कोतवाली पुलिस ने धन्नी गांव के समीप से बुधवार की रात घेरेबंदी कर एक वाहन चोर को गिरफ्तार कर लिया। जबकि तीन अन्य वाहन चोर पुलिस को चकमा देकर भाग निकले। पकड़े गए चोर के पास से पुलिस ने चोरी की दो बाइक, तमंचा बरामद किया।
फूलपुर कोतवाल को मुखबिर से सूचना मिली कि चोरी की दो बाइकों पर सवार होकर चार चोर शाहगंज (जौनपुर) की ओर जा रहे हैं। उक्त सूचना के आधार पर फूलपुर कोतवाल कृष्ण कुमार गुप्त, सब इंस्पेक्टर दिनेश पाठक सहयोगी पुलिस कर्मियों के साथ धन्नी गांव के समीप बुधवार की रात को घेराबंदी कर खड़े थे। कुछ देर बाद दो बाइकों पर सवार होकर चार युवकों को आते देख पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया। पुलिस को देख बाइक सवार युवक अपनी गाड़ी छोड़कर भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर एक युवक को पकड़ लिया। जबकि उसके तीन अन्य साथी पुलिस को चकमा देकर भाग निकले। पकड़े गए युवक की तलाशी लेने पर पुलिस ने उसके पास से तमंचा, कारतूस व चोरी के दो बाइक बरामद किया। पकड़ा गया युवक अवलाकांति पुत्र अवला शंकर ग्राम पुरवा कोट थाना कोरे जनपद जाजपुर (ओडिसा) का निवासी है। फूलपुर कोतवाल ने कहा कि पकड़ा गया उक्त वाहन चोर अंतराज्यीय वाहन चोर गिरोह का सदस्य है। फरार उसके साथियों में माइकल जगरनाथ, साइल व संदीप भी उसी गांव के ही निवासी हैं। उक्त चारों युवक शाहगंज में किराए का मकान लेकर रहते हैं। क्षेत्रों से वाहनों की चोरी कर उसे फर्जी नंबर प्लेट व कागज तैयार कर ओडिसा प्रांत में ले जाकर बेच देने का काम करते थे। फरार हुआ युवक माइकल वाहन चोर गिरोह का सरगना है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment