बाल रोग विशेषज्ञ डॉ डी डी सिंह और उनकी टीम ने कंचनपुर में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया
आजमगढ़: बुधवार के दिन प्रसिद्ध शिशु व बाल रोग विशेषज्ञ डॉ डी डी सिंह और उनकी टीम के द्वारा कंचनपुर में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमे 18 वर्ष तक के सैकड़ों बच्चों की स्वास्थ्य जाँच कर निःशुल्क दवा का वितरण भी किया गया। इस शिविर में आसपास के दर्जनों गांव के बच्चों की चिकित्सा की गयी, जिससे क्षेत्रीय लोगों में काफी हर्ष का माहौल देखा गया। शिशु व बाल रोग विशेषज्ञ डॉ डी डी सिंह ने कहा कि आज के शिविर में मौसमी बुखार, सर्दी, खाँसी, सर दर्द, अतिसार, चर्म रोग से सम्बंधित मरीज अधिक संख्या में थे। डॉ डी डी सिंह ने कहा कि मौसम जनित बीमारियो से बचने के लिए अपने खान पान के प्रति सतर्क रहें। बाजार की तली भुनी खाद्य सामग्री का त्याग करें। घर का साफ़ और ताजा भोजन का सेवन करे। पानी को पकाकर ठंठा कर प्रयोग करें। मच्छर से बचने के लिए घर के आसपास पानी इकठ्ठा न होने दें। पूरी आस्तीन के कपडे पहनें। अफवाहों से बचें और अपने चिकित्सक से संपर्क बनाए रखें। इस अवसर पर डॉ लौटन यादव, डॉ प्रवीण चतुर्वेदी, प्रदीप कुमार, घनश्याम यादव, ग्राम प्रधान किशुनदेव यादव, पवन जायसवाल, सुनील गोंड़ आदि लोग उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment