.

.
.

आजमगढ़: प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना में धनउगाही में फंसे माहुल के तीन सभासद, एफआइआर

आजमगढ़: प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के आवंटन में नगरपालिका मुबारकपुर के बाद अब नगर पंचायत माहुल में धनउगाही की शिकायत मिली है। जांच में प्रथम दृष्टया दोषी पाए गए तीन सभासदों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराया गया है। इस कार्रवाई से आवास आवंटन के नाम पर धनउगाही करने वाले बिचौलियों में हड़कंप की स्थिति है।आवास आवंटन में शिकायतें प्राप्त हो रही थीं कि कुछ बिचौलियों द्वारा धनउगाही की जा रही है। इसे संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी नागेंद्र प्रसाद सिंह टीम बनाकर एसडीएम से जांच कराई थी। नगर पालिका मुबारकपुर में प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के आवंटन में तीन सभासद धनउगाही में दोषी पाए गए थे। इनमें सभासद राधेश्याम, आलमगीर व फूलबदन राम पर पूर्व में कार्रवाई की जा चुकी है। गुरुवार को नगर पंचायत माहुल में मिली शिकायती की टीम से जांच कराई गई। इसमें सभासद भूखल राम पुत्र तेजई, प्रह्लाद पुत्र रामरूप और ओमप्रकाश पुत्र बाबूराम प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के अंतर्गत आवास आवंटन में दोषी पाए गए। इनके खिलाफ थाना अहरौला में पीओ डूडा अरविद कुमार पांडेय ने एफआइआर दर्ज कराई है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment