आजमगढ़ 30 सितम्बर -- जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि जनपद में 27, 28 व 29 सितम्बर 2019 को 03 दिनों में अतिवृष्टि के कारण मकान गिरने से दबकर मृत्यु हुई जिसमें दिनांक 27 सितम्बर 2019 को रामअवध पुत्र रामदास उम्र-48, ग्राम-कटवा, तहसील-निजामाबाद तथा दिनांक 28 सितम्बर 2019 को शील पत्नी छोटेलाल उम्र-48 वर्ष ग्राम-रामपुर बढौना तहसील-लालगंज, लकी पुत्र छोटेलाल उम्र-10 वर्ष ग्राम-रामपुर बढ़ौना, तहसील-लालगंज, शिवम पुत्र प्रमोद उम्र-12 वर्ष ग्राम-बम्हौर, तहसील-सदर, मुनाकी पत्नी पत्तू उम्र-65 वर्ष, ग्राम-शाह खजुरा, तहसील-सदर की वर्षा के कारण मकान गिरने से दबकर मृत्यु हो गयी है। जिलाधिकारी द्वारा 05 उक्त प्रत्येक मृतक के परिजनों को दैविय आपदा कोष से रू0 4 लाख सहायता धनराशि प्रदान की गयी।
Blogger Comment
Facebook Comment