25 सितम्बर को राजघाट पर होगा पिंडदान, अम्बेडकर पार्क में श्राद्ध भोज का है आयोजन
आजमगढ़: लावारिस मृतकों की आत्मा की शांति हेतु भारत रक्षा दल की ओर से आयोजित होने वाले पिंडदान व श्राद्धभोज कार्यक्रम की तैयारी के मद्देनजर मंगलवार को पदाधिकाारियों की बैठक संगठन के कटरा कार्यालय पर सम्पन्न हुई। ज्ञातव्य हो कि भारत रक्षा दल द्वारा विगत सात वर्षो से जिलेभर के लावारिश मृतकों का दाह संस्कार स्थानीय राजघाट पर किया जाता है और प्रत्येक वर्ष पितृपक्ष में हिन्दू रीति-रिवाज के अनुसार एक वर्ष के सभी मृतकों की आत्मा की शांति हेतु राजघाट पर पिंडदान पूजा कार्य व शांतिभोज का आयोजन किया जाता रहा है। इस बार लावारिश मृतकों की आत्मा की शांति के निमित्त आयोजन आगामी 25 सितंबर को किया गया। राजघाट पर पिंडदान करने के बाद नगर के अम्बेडकर पार्क में श्राद्ध भोज का आयोजन होगा। जिसमे ब्राह्मणों को दान के उपरांत लोगों को भोजन कराया जायेगा। स्थानीय लोगों से भी मांग किया श्राद्धभेाज में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनावें। इस अवसर पर हरिकेश विक्रम, मोहम्मद अफजल, मनीष कृष्ण, उमेश सिंह, द्वारिकाधीश, कमलाकांत, अमित गुप्ता, अमित वर्मा, गोपाल, राजीव पांडेय, सुनील, राजन, प्रदीप, प्रतीक आदि मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment