.

.
.

बिलरियागंज : बारिश के चलते बिजली के पोल में करेंट उतरा, युवक की झुलस कर मौत

आजमगढ़ : बिलरियागंज थाना क्षेत्र के जयराजपुर गांव में मंगलवार की देर शाम बारिश के चलते बिजली के पोल में करेंट उतर रहा था। पोल के स्पर्श में आने से एक युवक की करेंट से झुलसकर मौत हो गयी।
जयराजपुर गांव निवासी 40 वर्षीय विजयी गुप्त पुत्र रामधारी गुप्त किसानों से गल्ला खरीद कर उसे व्यापारियों के यहां बेचकर अपने परिवार का गुजर बसर करता था। परिजन का कहना है कि वह मंगलवार की देर शाम को गल्ला खरीदकर घर आया। उसी दौरान बारिश होने लगी। घर के पास स्थित बिजली के पोल में करेंट उतर रहा था। विजय घर से खेत में शौच के लिए जा रहा था। पोल के स्पर्श में आने से वह झुलस गया। परिवार के लोग अस्पताल ले जाने की तैयारी कर रहे थे कि उसकी मौत हो गयी। परिवार में कोहराम मच गया। मृत युवक के दो पुत्र व तीन पुत्रियां हैं। शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment