.

.
.

आजमगढ़ : मुख्य विकास अधिकारी ने दिया एडीओ पंचायत पवई को निलंबित करने का निर्देश

मुख्यमंत्री के प्राथमिकता वाले कार्यो में लापरवाही बरतने पर हुई कार्यवाही 

आजमगढ़ : मुख्यमंत्री के प्राथमिकता वाले कार्यो में लापरवाही बरतने पर मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला ने एडीओ पंचायत पवई को निलंबित करने का निर्देश दिया है। कार्यों में सुधार के लिए उन्हें बार-बार नोटिस दी जा रही थी, लेकिन कोई सुधार नहीं हो रहा था। इस पर कार्रवाई की संस्तुति करते हुए उनकी फाइल को आगे बढ़ा दी गई है।पवई विकास खंड में विकास कार्यो की प्रगति काफी धीमी है। खासकर शौचालय, मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री, स्वच्छता अभियान सहित अन्य विभागीय कार्यों में भी एडीओ पंचायत की प्रगति काफी कम है। हर समीक्षा बैठक में उन्हें चेतावनी दी जा रही है। चेतावनी के बावजूद उनके कार्यो में सुधार नहीं हो रहा था। शुक्रवार को विकास भवन में समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी। इसमें भी एडीओ पंचायत का कार्य संतोषजनक नहीं रहा। यही नहीं उनकी शिकायतें बराबर मिलती रहीं। इस पर अनुशासनहीनता व सरकारी कार्यों में लापरवाही के लिए जिम्मेदार मानते हुए एडीओ पंचायत के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई के लिए संस्तुति की गई है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment