ऐप से तीन बार सेल्फी मांगना शिक्षकों के कर्तव्य निष्ठा पर सवाल खड़े करने जैसा है- अभिमन्यु यादव, जिलाध्यक्ष
आजमगढ़ : उप्र प्राथमिक शिक्षक संघ के तत्वाधान में कुंवर सिंह उद्यान में बुधवार को बैंठक सम्पन्न हुई। बैठक में सरकार द्वारा परिषदीय अध्यापकों की उपस्थिति प्रेरणा ऐप के माध्यम से दर्ज कराने की व्यवस्था का विरोध दर्ज किया गया। संघ के जिलाध्यक्ष अभिमन्यु यादव ने कहा कि प्रेरणा ऐप से तीन बार सेल्फी मांगना शिक्षकों के कर्तव्य निष्ठा पर सवाल खड़े करने जैसा है। जबकि शिक्षक अपने कर्तव्यों प्रति जागरूक रहता है। उन्होने कहा कि पांच सितम्बर को जनपद सभी सम्मानित शिक्षक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान सरकार की नीतियों के विरोध में शिक्षक सम्मान बचाओ दिवस मनाने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा प्रदेशीय नेतृत्व के आवाहन पर 11 से 13 सितम्बर को बीएसए कार्यालय पर पुन: धरने का आयोजन प्रस्तावित है। बैंठक में कृष्ण कुमार उपाध्याय,अरविन्द तिवारी,लालधारी यादव,सत्यप्रिय सिंह,विनोद यादव,रत्नेश यादव,नवीन पांडेय,सूरज राय,अभय दूबे,शुभम आदि शामिल रहे ।
Blogger Comment
Facebook Comment