.

.
.

एसपी ने जारी की एडवाइजरी, बच्चा चोरी की बातें असामाजिक तत्वों द्वारा फैलाई अफवाह मात्र हैं

सोशल मीडिया पर ऐसी अफवाहें मिले तो पुलिस को सूचित करें, मारपीट करने पर लगेगा रासुका - प्रो0 त्रवेणी सिंह, एसपी , आजमगढ़ 

आजमगढ़ : जनपद में कुछ शरारती/असामाजिक तत्वों द्वारा बच्चा चोरी की मिथ्या सूचना/अफवाह फैलाकर जनसामान्य को उत्प्रेरित करते हुए मारपीट व आपसी सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है जिससे जनपद की कानून व्यवस्था की स्थिति पर विपरीत प्रभाव पड़ सकता है। ये सभी सूचनायें तथा जानकारियां कोरी अफवाह मात्र हैं, इनमें कोई सच्चाई नही है। विगत वर्षों में इस प्रकार कि घटनाएं सामयिक रूप से असामाजिक एवं खुराफाती तत्वों द्वारा फैलाया जाता रहा है, जिससे उनके गांव, समाज में भय का माहौल व्याप्त हो जाए और वे उसका प्रयोग अपने निहित उपयोग में कर लें ऐसी कपोल कल्पित अफवाहों से कभी-कभी गम्भीर दुर्घटनायें घटित हो चुकी हैं, जिससे स्थानीय निवासी हत्या जैसे मामलों में जेल में निरूद्ध हो गये हैं, सायंकाल के पश्चात गांव में आने वाले अतिथियों की भी पिटाई कर दी जाती है, जिससे सायंकाल/रात्रि में गांवों में बाहरी व्यक्तियों/अतिथियों का प्रवेश बन्द हो जाता है, आपको सोशल मीडिया तथा कही सुनी बातों पर बिना सत्यापन के विश्वास न करने की सलाह दी जाती है यदि ऐसी अफवाह के बारे में आपको सोशल मीडिया या किसी व्यक्ति से सूचना मिलती है तो आप यूपी 100 के 100 नम्बर पर अथवा स्थानीय थाना तथा किसी भी अन्य पुलिस अधिकारी से सत्यापित कर लें यदि कोई व्यक्ति किसी के साथ मारपीट जैसी घटनाएं करता है तो स्थानीय स्तर से गंभीर दंडात्मक कार्यवाही करते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के अन्तर्गत 01 वर्ष तक जेल में निरूद्ध किया जायेगा।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment