इस व्यवस्था से जाम से मुक्ति मिलेगी वहीं यात्रियों को सड़कों पर बसों का इंतजार नहीं करना पड़ेगा
आजमगढ़ : अब विभिन्न रूटों की बसों के लिए यात्रियों को इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं है। उन्हें रोडवेज परिसर से ही सारी बसें रवाना होने से पहले खड़ी मिलेंगी। इसके लिए रोडवेज प्रशासन ने पीछे पार्किंग बना दी है। अब निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही बसें खड़ी मिलेंगी और यात्री यहीं पर बैठकर अपने गंतव्य की तरफ रवाना होंगे। पार्किंग स्थल से एक-एक कर गाड़ियां निकाली जाएंगी। इससे रोडवेज परिसर में जाम से जहां मुक्ति मिल जाएगी वहीं यात्रियों को सड़कों पर धूप में खड़ा होकर बसों का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। रोडवेज परिसर में यात्री बैठे रहेंगे और अनाउंस किया जाएगा कि किस रूट की बस किस नंबर से गुजर रही है। पहले यह व्यवस्था नहीं थी और बस कहीं से रवाना हो जाती थी। इससे यात्री इधर-उधर भटकते रहते थे। करोड़ों की लागत से लगभग पांच साल से रोडवेज बन रहा है। इसके निर्माण की प्रक्रिया लगभग पूरी हो गई है। थोड़ी बहुत कमियां हैं जो युद्धस्तर पर पूरी की जा रही है। रोडवेज परिसर में सारी सुविधाएं लगभग उपलब्ध कराई जा रही हैं। अब तक यात्री बसों का इंतजार सड़कों पर खड़े होकर करते थे। यह निर्धारित नहीं था कि किस रूट की बस किधर से गुजरेगी। इसकी वजह से चिलचिलाती धूप हो या बारिश, यात्री भटकते रहते थे। अब रोडवेज प्रशासन ने सारी बसें रोडवेज परिसर में रूट के अनुसार खड़री करना शुरू कर दिया है। यानी लखनऊ, फैजाबाद, अंबेडकरनगर, बूढ़नपुर, अतरौलिया आदि रूटों की बसें एक निर्धारित स्थान पर खड़ी हो रही हैं। उसी प्रकार गोरखपुर, इलाहाबाद, जौनपुर, मथुरा, मिर्जापुर, गाजीपुर, मऊ आदि स्थानों की बसें रूटवार खड़ी कर दी गई हैं। यात्री आराम से प्रतीक्षालय में बैठकर बसों का इंतजार कर रहे हैं। इससे यात्रियों को काफी सहूलियत मिली है। यह बसें एक-एक करके पश्चिमी गेट से गंतव्य की ओर रवाना हो रही है।
Blogger Comment
Facebook Comment