.

.
.

आजमगढ़ : मंदुरी से मुहम्मदपुर रोड के निर्माण की गुणवत्ता की जांच करने लखनऊ से पंहुची टीम

टीम ने रोड को जगह-जगह खुदवाकर फोटोग्राफी की और कंकरीट आदि का सैम्पल अपने साथ ले गई 

आजमगढ़ : 44 करोड़ रुपये की लागत से बने कप्तानगंज के मंदुरी से मुहम्मदपुर रोड के निर्माण की गुणवत्ता की जांच करने बुधवार को लखनऊ से टीएसी की टीम आयी। जांच टीम ने रोड को जगह-जगह खुदवाकर फोटोग्राफी की और कंकरीट आदि का सैम्पल अपने साथ ले गये। इससे रोड पर दिनभर गहमा-गहमी की स्थिति रही।
कप्तानगंज के मंदुरी हवाईपट्टी से मुहम्मदपुर रोड का निर्माण 44 करोड़ रुपये की लागत से कराया गया। इस बीच इस रोड की जांच नहीं हो सकी थी। बुधवार को कप्तानगंज-मुहम्मदपुर रोड के गुणवत्ता की जांच करने लखनऊ की टेक्निकल टीम पहुंची। टीम में चीफ टेक्निकल एक्जामनर संदीप कुमार व टेक्निकल एग्जामनर सुनील कुमार ने जगह-जगह गड्ढे खोदवाकर गुणवत्ता को परखा। साथ ही जहां भी गड्ढे खोदे गये, वहां की फोटोग्राफी करते हुए कंकरीट सैम्पल को अपने साथ ले गये। लैब में सैम्पल की जांच कर सड़क निर्माण की गुणवत्ता मापी जायेगी। चीफ टेक्निकल एक्जामनर संदीप कुमार व टेक्निकल एग्जामनर सुनील कुमार ने कहाकि इस सैम्पल से मार्ग की गुणवत्ता आंकने के साथ-साथ शोध भी किया जाता है कि और कैसे इससे बेहतर सड़क बनाया जाय कि रोड की गुणवत्ता अच्छी हो सके। इस मौके पर पीडब्लूडी विभाग के मुख्य अभियंता, अधिशासी अभियंता आदि मौजूद रहे।  

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment