.

.
.

आजमगढ़: ब्रहमस्थान क्षेत्र में छापेमारी में फिर बरामद हुई लाखों की प्रतिबंधित पॉलिथीन

नौ माह पूर्व भी इसी गोदाम से लाखों की प्रतिबंधित पॉलिथीन और थर्मोकोल प्लेट की बरामदगी हुई थी

आजमगढ़: शहर के ब्रहमस्थान क्षेत्र स्थित दो मकानों में बने गोदामों से पचास लाख से अधिक के प्रतिबंधित पॉलिथीन बरामद की गई है। पुलिस ने गोदाम के मालिक सगे व्यापारी भाइयों को गिरफ्तार कर बरामद माल व्यापारियों के गोदामों में ही सील कर दिया गया है। लगभग नौ माह पूर्व भी इसी गोदाम से लाखों की प्रतिबंधित पॉलिथीन और थर्मोकोल प्लेट की बरामदगी हुई थी।
पिछले साल 15 जुलाई से प्रदेश सरकार ने पूरे प्रदेश में पॉलिथीन के प्रयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है। पॉलिथीन के साथ ही थर्माकोल के थाली-गिलास आदि पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। इसके बाद भी धड़ल्ले से इसका प्रयोग व बिक्री चल रही है। सीएम ने पुन: सख्त निर्देश जारी किया तो एक बार फिर पुलिस व प्रशासनिक अमला जागा और मंगलवार को पुन: मनीष बरनवाल के ब्रहमस्थान स्थित दो तीन मंजिले आवास पर छापेमारी कर पचास लाख से अधिक कीमत के प्रतिबंधित पॉलिथीन बरामद की। एसपी त्रिवेणी सिंह, एसडीएम सदर प्रशांत नायक, सीओ सिटी ईला मारन समेत भारी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी में उक्त कार्रवाई की गई। एसपी सिटी ईला मारन ने बताया कि ब्रह्मस्थान मुहल्ला निवासी मनीष बरनवाल व आशीष बरनवाल काफी दिनों से प्रतिबंधित पॉलिथीन व थर्माकोल की बिक्री कर रहे है। एक बार पूर्व में भी इनके यहां से भारी मात्रा में प्रतिबंधित पॉलिथीन बरामद हुई। इसके बाद भी इन दोनों ने पॉलिथीन व थर्माकोल का भंडारण व बिक्री नहीं बंद किया। दोनों भाइयों को पुलिस ने दूसरी बार भारी मात्रा में प्रतिबंधित पॉलिथीन की बरामदगी पर गिरफ्तार कर लिया है। बता दें इससे पहले 28 नवंबर को तत्कालीन एसडीएम सदर अरूण कुमार व सीओ सिटी अजय यादव के नेतृत्व में मनीष बरनवाल के दो मकानों में बने गोदामों से पचास लाख की प्रतिबंधित पॉलिथीन, थर्माकोल की प्लेट, गिलास कटोरी आदि बरामद किया था। तीन माले के दोनों मकानों में अंडरग्राउंड से लेकर ऊपरी तल तक माल भरा हुआ था। नौ माह पूर्व ब्रहमस्थान स्थित मनीष बरनवाल के गोदाम से ही लाखों के प्रतिबंधित पॉलिथीन की बरामदगी हुई थी। कई दिनों तक बरामद माल गोदाम में ही सील कर पड़ा रहा। बाद में प्रशासन ने उसे मऊ भेज कर डिस्पोज कराने का दावा किया। बरामद लाखों के पॉलिथीन व थर्माकोल के सामानों को डिस्पोज हुए अभी छह माह से कम का समय हुआ है और व्यापारी ने पुन: गोदाम में लाखों का प्रतिबंधित माल भर लिया। लाखों के नुकसान के बाद भी पुन: प्रतिबंधित सामानों की बिक्री व गोदाम में रखा जाना मिलीभगत की ओर इशारा कर रहा है।  

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment