.

.
.

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना किसानों के बुढ़ापे का सहारा है - जिला कृषि अधिकारी

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के अंतर्गत ब्लॉक मुहम्मदपुर में कैंप आयोजित हुआ 

मुहम्मदपुर :आजमगढ़ : प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के अंतर्गत ब्लॉक मुहम्मदपुर के सभागार में एक कैंप /मेला का आयोजन किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड विकास अधिकारी संतोष नारायण गुप्ता एवं संचालन प्रभारी सहायक विकास अधिकारी कृषि मुहम्मदपुर रामप्रीत ने ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला कृषि अधिकारी डॉ उमेश कुमार गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा की प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना किसानों के लिए काफी महत्वपूर्ण योजना है यह उनके बुढ़ापे का सहारा है। इस योजना के अंतर्गत 18 से 40 वर्ष के पात्र किसानों का जन सेवा केंद्र के माध्यम से पंजीकरण किया जाएगा जिसमें उनके आयु के अनुसार उनके खाते से 55 रुपये से लेकर 200 तक सरकार के खाते में जमा होगी और उतना ही धनराशि सरकार के द्वारा अपने तरफ से प्लस की जाएगी और किसान की 60 वर्ष बाद 3000 मासिक पेंशन दी जाएगी जो उनके बुढ़ापे के लिए सहारा होगी इस दौरान यदि बीच में किसी व्यक्ति या महिला की मृत्यु होती है तो उस स्थिति में उनके नामिनी से से वही प्रक्रिया प्राप्त की की जाएगी और उसे इस योजना का लाभ दिया जाएगा दिया जाएगा । खंड विकास अधिकारी संतोष नारायण गुप्ता ने कहा कि भारत सरकार द्वारा इस तरह की काफी योजनाएं गरीब व्यक्तियों के लिए, श्रमिकों के लिए चलाई गई है जिसमें श्रमिक मानधन योजना, व्यापारी मानधन योजना ,प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना ,प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन योजना, राष्ट्रीय पेंशन स्कीम, कर्मचारी राज्य बीमा निगम, स्कीम कर्मचारी निधि संगठन स्कीम ,आदिहै।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला कृषि अधिकारी डॉ उमेश कुमार गुप्ता, खंड विकास अधिकारी संतोष नारायण गुप्ता ,प्रभारी सहायक विकास अधिकारी कृषि रामप्रीत ,प्राविधिक सहायक राजू प्रसाद, गुलाब चंद्र शर्मा, राम अवतार ,मुखराम, सुरेश कुमार ,गौतम , सुरेश ,अभिषेक कुमार ,चंद्रजीत सिंह, श्यामू यादव ,नरेंद्र कुमार मिश्र ,अवधेश चौहान, प्रधान मो सफदर ,विनोद कुमार ,दल सिंगार आदि लोग उपस्थित थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment