गंभीरपुर थाना के छाउ का मामला,पत्नी की मौत के बाद पुत्रों के विरोध के बावजूद अधेड़ ने कर लिया था दूसरा विवाह
आजमगढ़: जिले के गम्भीरपुर थाना क्षेत्र के छाउ गांव में शुक्रवार को दिन में 11 बजे एक सनसनीखेज घटना में दो बेटों ने मिल कर अपने पिता की मारपीट कर हत्या कर दी। दोनों बेटे पिता की दूसरी शादी से नाराज थे। मौत की तसल्ली नहीं होने पर एक बेटे ने पिता के सिर पर गोली भी मार दी। बताया जा रहा कि पहली पत्नी की मौत के बाद पिता ने एक हफ्ते पहले ही दूसरी शादी की थी। इस शादी के चलते दोनों बेटे पिता से काफी नाराज चल रहे थे। इसी को लेकर शुक्रवार सुबह पौने 11 बजे दोनों बेटों ने पिता को मौत के घाट उतार दिया। वारदात को अंजाम देकर दोनों आरोपी बेटे फरार हो गए हैं। फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है और आरोपियों की तलाश कर रही है। गंभीरपुर थाना क्षेत्र के छाऊं गांव में शुक्रवार को दिन में 55 वर्षीय पिता शहाबुद्दीन पुत्र यार मोहम्मद की हत्या कर दी गई । शहाबुद्दीन छाऊं गांव के ही निवासी थे और उनके तीन पुत्र थे । उसका मझंला मंझला पुत्र नदीम सउदी अरब में नौकरी करता है । जबकि बडा बेटा फहीम व सबसे छोटा बेटा घर पर रहते है । शहाबुद्दीन की पत्नी का कुछ दिन पूर्व निधन हो गया था और वह दूसरी शादी करने वाला था लेकिन उसके बेटे दूसरी शादी के खिलाफ थे । बेटों के मना करने के बाद भी उसने तीन दिन पहले दूसरी शादी कर ली थी । सीओ सदर ने बताया ने बताया की पिता की दूसरी शादी और सम्पति विवाद चलते पुत्रों द्वारा पिता की हत्या करने की प्रारम्भिक जानकारी सामने आई है। शव को पोस्टमॉर्टेम के भेज कर हत्यारों की तलाश की जा रही है।
Blogger Comment
Facebook Comment