फिट इण्डिया मूवमेन्ट का उद्देश्य सभी को शारीरिक, मानसिक एवं आध्यात्मिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित करना है- एडीएम
आजमगढ़ 29 अगस्त-- प्रधानंत्री मोदी द्वारा इन्दिरा गाँधी इन्डोर स्टेडियम नई दिल्ली में फिट इण्डिया मूवमेन्ट का शुभारम्भ किया गया एवं फिटनेस प्रतिज्ञा का सीधा प्रसारण किया गया। जिसके परिप्रेक्ष्य में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 गुरू प्रसाद द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में कलेक्ट्रेट के सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को फिटनेस प्रतिज्ञा ‘‘मा0 प्रधानमंत्री जी के आह्वान पर फिट इण्डिया अभियान के अन्तर्गत मै शपथ लेता हूं कि मैं स्वयं शारीरिक, मानसिक एवं अध्यात्मिक रूप से फिट रहूंगा, साथ ही अपने परिवार एवं अपने परिवेश के अन्तर्गत आने वाले सभी व्यक्तियों को शारीरिक, मानसिक एवं आध्यात्मिक रूप से फिट रहने के लिए प्रेरित करूंगा। चूॅकि स्वस्थ शरीर एवं स्वस्थ मन एक दूसरे पर आश्रित हैं, इसलिए शारीरिक स्वास्थ्य के साथ मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखूंगा। इसके लिए उचित आहार-विहार एवं विचार पर ध्यान संकेन्द्रित करूंगा’’ दिलायी गयी। इस अवसर पर उन्होने बताया कि फिट इण्डिया मूवमेन्ट कार्यक्रम का उद्देश्य शारीरिक, मानसिक एवं आध्यात्मिक रूप से फिट रहना है, साथ ही अपने परिवार एवं अपने परिवेश के अन्तर्गत आने वाले सभी व्यक्तियों को शारीरिक, मानसिक एवं आध्यात्मिक रूप से फिट रहने के लिए प्रेरित करना है। उन्होने कहा कि स्वस्थ शरीर एवं स्वस्थ मन एक दूसरे पर आश्रित हैं, इसलिए हम सभी को अपने शारीरिक स्वास्थ्य के साथ मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए, इसके लिए उचित आहार-विहार एवं विचार पर ध्यान संकेन्द्रित करना चाहिए।
Blogger Comment
Facebook Comment