.

.
.

अतरौलिया : बढ़ा धरनारत किसानो का आक्रोश, प्रशासन के रवैये से नाराज हो कराया मुंडन

गोरखपुर लिक एक्सप्रेस-वे में अधिग्रहित भूमि के उचित मुआवजा की मांग पर आंदोलित है कृषक 

अतरौलिया :आजमगढ़: अतरौलिया क्षेत्र के गोरखपुर लिक एक्सप्रेस-वे में अधिग्रहण की गई भूमि के उचित मुआवजा की मांग को लेकर किसानों का आक्रोश दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। धरने के 10वें दिन किसानों ने सिर मुंडन कराकर प्रशासनिक अफसरों का सांकेतिक दसवा संस्कार किया। साथ ही मांग पूरी न होने पर आंदोलन और तेज करने की चेतावनी दी।
जानकारी के मुताबिक सरकार द्वारा अधिग्रहण की गई भूमि का उचित मुआवजा न मिलने से किसान आक्रोशित हैं। पिछले दस दिनों से उनका धरना जारी है लेकिन अभी तक न तो जिलाधिकारी और न ही उपजिलधिकारी मौके पर पहुंचे। इससे किसानों में नाराजगी है। इसी को लेकर मुंडन कराया। किसानों का कहना है कि जब तक हमारी मांगों पर शासन, प्रशासन गंभीरता से विचार करके उचित सर्किल रेट के हिसाब से मुआवजा नहीं देगा तब तक हमारा धरना जारी रहेगा। इस दौरान प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के महासचिव फूलचंद यादव ने कहा कि प्रशासन द्वारा किसानों का शोषण किया जा रहा है। धरने पर बैठे दस दिन हो गए लेकिन अभी तक इस तरफ झांकने की जहमत किसी ने नहीं की। उन्होंने बताया कि 13 दिन बाद हम सभी प्रशासन की प्रतीकात्मक तेरही भी करेंगे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment