उद्योग विभाग शहर में सफाई के लिए निरिक्षण कर तीन दिनों के अंदर सफाई कराये - जिलाधिकारी
आजमगढ़: जिलाधिकारी नागेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय उद्योग बंधु, स्वरोजगार बंधु की बैठक हुई। जिलाधिकारी ने सफाई के संबंध में जीएम डीआइसी को निर्देशित किया कि शहर की साफ-सफाई के लिए स्थानों का स्थलीय निरीक्षण करें और तीन दिन के अंदर सफाई कराना सुनिश्चित करें। विद्युत के संबंध में औद्योगिक आस्था में स्वतंत्र विद्युत फीडर की स्थापना की गयी है। फिर भी फीडर से अन्य लोगों को कनेक्शन दिया गया है। इसके कारण औद्योगिक आस्थान में ट्रिपिग की समस्या उत्पन्न हो रही है। अधिशासी अभियंता विद्युत से जानकारी चाही गई कि एक माह के अंदर अंडरग्राउंड बिजली दो भाग में करते हुए समाधान कर लें। एक माह बीत जाने के बाद भी प्रकरण का समाधान नहीं किया जा सका। इस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिशासी अभियंता विद्युत को कारण बताओ नोटिस जारी करने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए। एलडीएम यूबीआइ को निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के अंतर्गत पीएमइजीपी, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री रोजगार योजना के अंतर्गत प्राप्त हुए युवाओं के आवेदन पत्रों को गंभीरता से लेते हुए युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने में सहयोग प्रदान करें। कहा कि कोई युवा रोजगार के लिए भटके न, उनके लिए समस्त बैंको को निर्देश दें कि युवाओं को सहायता प्रदान करें। इस अवसर पर सीडीओ आनंद कुमार शुक्ला, उपायुक्त जीएसटी एके बनर्जी, उपायुक्त उद्योग रंजन चतुर्वेदी, परियोजना निदेशक अभिमन्यु सिंह आदि थे।
Blogger Comment
Facebook Comment