प्रत्येक ब्लॉक में चल रह अवैध स्कूलों पर नियम अनुसार कार्यवाही करें -नागेन्द्र प्रसाद सिंह,जिलाधिकारी
आजमगढ़ 31 अगस्त-- जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में प्राथमिक शिक्षा विभाग के कार्याें की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने स्मार्ट फोन पर जल्द से जल्द प्रेरणा ऐप को इंस्टाल कर अपने-अपने संबंधित क्षेत्रों के प्रत्येक माह में 5-5 विद्यालयों का निरीक्षण का सूचनाओं को प्रेरणा ऐप पर अपलोड करें। इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने बीएसए को निर्देश दिये कि रसोई एवं रसोईयों के भुगतान को लेकर जितने भी समस्याएं हैं, उसको चिन्हित करते हुए सूची बनाकर उपलब्ध करायें। उन्होने यह भी निर्देश दिये कि खनन क्षेत्र/बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जो भी प्राथमिक विद्यालय हैं, उनका चिन्हांकन करें तथा कुछ विद्यालयों में स्मार्ट क्लास चलाया जाना है, इसकी सूची भी तैयार करें। उन्होने बीएसए से कहा कि सभी प्राथमिक विद्यालयों में पोषण वाटिका बनाया जाना है। पोषण वाटिका बनाये जाने हेतु उन प्राथमिक विद्यालयों का चयन करें, जिन प्राथमिक विद्यालयों में आंगनवाड़ी हो तथा बाउण्ड्रीवाल बना हो, उसकी सूची उपलब्ध करायें। आगे उन्होने सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की कि सभी संबंधित प्राथमिक विद्यालयों में पुस्तकालय की स्थापना की क्या स्थिति है। उन्होने खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रत्येक ब्लाक में जो स्कूल अवैध रूप से चल रहे हैं, उन पर नियमानुसार कार्यवाही करें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आनन्द शुक्ला, सीआरओ हरी शंकर, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 गुरू प्रसाद, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र सिंह, सीएमओ डाॅ0 एके मिश्रा, पीडी अभिमन्यु सिंह, डीडीओ रवि शंकर राय, बीएसए देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, जिला सूचना अधिकारी डाॅ0 जितेन्द्र प्रताप सिंह सहित समस्त संबंधित खण्ड शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment