विवादित भूमि की नापी से पूर्व ही हुई भिड़ंत, दोनों पक्ष के आधा दर्जन गिरफ्तार
आजमगढ़ : दीदारगंज थाना क्षेत्र के करुई गांव के बनपुरवा में गुरुवार की सुबह लगभग 10 बजे विवादित भूमि की नापी से पूर्व ही दो पक्षों में भिड़ंत हो गई। दोनों पक्षों के बीच संघर्ष में सात लोग घायल हो गए। इस दौरान जम कर लाठी-डंडे और गड़ासी तक चले। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मौके से दोनों पक्ष से आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। बनपुरवा गांव निवासी तिलकधारी और कमलेश के बीच बंजर की जमीन को लेकर कई वर्षों से विवाद चला आ रहा है। गुरुवार को भूमि की पैमाइश होने वाली थी। इससे पूर्व ही सुबह लगभग 10 बजे दोनों पक्ष भिड़ गए। एक पक्ष के लोग लाठी-डंडा और गड़ासी से लैस होकर दूसरे पक्ष के दरवाजे पर चढ़ गए और हमला बोल दिया। विरोध में दूसरे पक्ष के लोग भी सामने आ गए। इस दौरान लगभग आधा घंटे तक जम कर ईंट-पत्थर और लाठियां चलीं। हमले में एक पक्ष से 30 वर्षीया माधुरी पुत्री तिलकधारी , सभानारायण पुत्र पलकधारी , शात्रीरका पत्नी राजमन , पलकधारी पुत्र स्वर्गीय बुझारत , बेला पत्नी पलकधारी , इंद्रावती पत्नी तिलकधारी , श्यामचंद्र पुत्र तिलकधारी घायल हो गए। सभी को परिजनों ने मार्टीनगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया,जहां हालत गंभीर होने पर पलकधारी, बेला , इंद्रावती तथा सभानरायन को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है । दीदारगंज थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों पक्षों की तरफ से एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। मौके से दोनों पक्ष से आधा लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Blogger Comment
Facebook Comment