प्रधानमंत्री के 'फिट इंडिया मूवमेंट' के अंतर्गत छात्रों ने स्वयं को स्वस्थ एवं सुरक्षित रखने की प्रतिज्ञा ली
आजमगढ़ : गुरुवार को रानी की सराय, कोटिला चेकपोस्ट में स्थित आजमगढ़ पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय खेल दिवस का भव्य आयोजन किया गया | इसके साथ-साथ डी वर्मिंग डे मनाया गया | प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर फिट इंडिया की घोषणा की | इसका मुख्य उद्देश्य स्वयं को फिट रखने के साथ-साथ देश को भी फिट रखना है। इस अवसर पर विद्यालय के कक्षा 9 से 12 के छात्रों ने स्वयं को स्वस्थ एवं सुरक्षित रखने की प्रतिज्ञा ली। कार्यक्रम का आरम्भ विशेष प्रार्थना सभा द्वारा किया गया | तत्पश्चात विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में 100 मी०, 200 मी० की दौड़, खो-खो, रोप पुलिंग, थ्री लेग रेस, कबड्डी एवं वॉलीबॉल का आयोजन हुआ तथा प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त होने वाले छात्रों को पुरस्कृत भी किया गया | विद्यालय में ‘डी वर्मिंग डे’ के अवसर पर स्कूल में 19 वर्ष तक के छात्र-छात्राओं को कृमिनाश व टेबलेट की खुराक दी गई, जिससे शरीर को पेट के कीड़ों से सुरक्षित रखा जा सके | कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए विद्यालय की प्रधानाचार्या हुमा वसीम, सह प्रबंधक मो० नोमान एवं संयोजिका ऋचा मिश्रा जी ने छात्रों को खेल-दिवस एवं मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस की बधाई दी एवं अपने वक्तव्य में कहा कि – खेलों के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि खेल न केवल शारीरिक व्यायाम ही करता है बल्कि हमारे शरीर को तंदरुस्त गतिशील एवं स्फूर्ति प्रदान करने में भी सहायता करता है | इस अवसर पर शिक्षक/शिक्षिका एवं विद्यालय के कर्मचारीगण भी उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment