.

.
.

आजमगढ़: एटीएम कार्ड की क्लोनिंग कर लोगों का 94 करोड़ उड़ाने वाले दो गिरफ्तार

महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में सैकड़ों लोगों के कार्ड क्लोन किये थे ,फरारी में आजमगढ़ के पवई में छुपे थे 

आजमगढ़। एटीएम कार्ड की क्लोनिंग कर महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के इंदौर के रहने वाले कई लोगों का 94 करोड़ से अधिक की धनराशि उड़ाकर फरार होने वाले दो बदमाशों को पवई थाने की पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। ये दोनों पवई थाने के बलईपुर गांव निवासी एक परिचित के यहां रुके थे। पुलिस ने गिरफ्तार दोनों आरोपियों का चालान कर दिया है। साथ ही इनकी गिरफ्तारी की जानकारी महाराष्ट्र व इंदौर पुलिस को दे दी है।
एसपी ग्रामीण नरेंद्र प्रताप सिंह के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद आसिफ शेख पुत्र मो. जमील महाराष्ट्र के ठाणे जिले के मुंब्रा जीवनबाग मुहल्ला निवासी और दूसरा फिरोज शेख पुत्र यासीन सुल्तानपुर के अखंड नगर थाने के बरामदपुर गांव का निवासी है। एसपी ग्रामीण ने बताया कि मो. आसिफ और फिरोज पहले महाराष्ट्र के ठाणे में रहकर कई लोगों के एटीएम कार्ड की क्लोनिंग कर खातों से रुपये उड़ाए हैं। इसके बाद मध्य प्रदेश के इंदौर में अपना धंधा शुरू किया। यहां के कई लोगों के एटीएम कार्ड की क्लोनिंग कर खातों से रुपये उड़ा दिए। दोनों ने अब तक कई खातों से करीब 94 करोड़ से अधिक रुपये उड़ाए हैं। यह दोनों पवई थाने के बलईपुर गांव निवासी एक परिचित के यहां शरण लेकर रह रहे थे। इसकी जानकारी एसओ पवई संजय सिंह को हुई तो उन्होंने शुक्रवार को छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया। महाराष्ट्र और इंदौर पुलिस को अवगत करा दिया।  

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment