.

.
.

आजमगढ़ :प्रतिभा निकेतन इंटर कालेज में पूर्व राष्ट्रपति डॉ अब्दुल कलाम की मनाई गई पुण्यतिथि

कठिन परिस्थितियो से लड़ते हुए अपने परिश्रम,लगन और आत्मबल से डॉ कलाम ने भारत के सवोच्च पद को सुशोभित किया- रमाकान्त वर्मा, प्रबंधक 

आजमगढ़ : शनिवार को शहर के अतलस पोखरा के निकट स्थित प्रतिभा निकेतन इंटर कालेज में पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपी जे अब्दुल कलाम (मिसाइल मैन) की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें। सर्वप्रथम प्रबन्धक श्री रमाकान्त वर्मा द्वारा उनके चित्र पर माल्यार्पण किया गया तत्पश्चात सभी अध्यापकों एवं बच्चों द्वारा पुष्प् अर्पित कर श्रद्वांजलि दी। प्रबंधक रमाकान्त वर्मा ने डॉ कलाम के बचपन से लेकर अंत तक के समय तक किस तरह से उन्होंने बचपन की कठिन परिस्थितियो से लड़ते हुए अपने कठिन परिश्रम,मेहनत,लगन और आत्मबल के बदौलत भारत के सवोच्च पद को सुशोभित किया। विज्ञान के क्षेत्र में आज हम उन्हे मिसाइल मैन के नाम से जानते है। प्रधानाचार्य श्री धुवचन्द मौर्य ने बताया कि ऐसी महान विभूतियो को हमे अपना प्रेरणा श्रोत बनाना चाहिए एवं उनके पद चिन्हो पर चलते हुए हम अपने को महान बना सकते है। इस मौके पर विद्यालय के सभी अध्यापक एवं बच्चे उपस्थित रहे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment