.

.
.

आजमगढ़: उ.प्र. माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक महासभा के जनपदीय कार्यालय का उद्घाटन हुआ

माध्यमिक शिक्षा में 70 प्रतिशत भागीदारी देने वाला शिक्षक सरकार के दोहरे रवैये के कारण भूखमरी का शिकार है- एडवोकेट अजय सिंह ,प्रदेश महासचिव

आजमगढ़। उत्तर प्रदेश माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक महासभा के रैदोपुर स्थित जनपदीय कार्यालय का उद्घाटन महासभा के प्रदेश महासचिव की माता श्रीमती राधिका सिंह द्वारा सोमवार को किया गया।
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए प्रदेश महासचिव एडवोकेट अजय सिंह ने कहा कि वित्त विहीन शिक्षक आज रोजी पाकर भी रोटी के लिए मोहताज है। माध्यमिक शिक्षा में 70 प्रतिशत भागीदारी देने वाला शिक्षक सरकार के दोहरे रवैये के कारण भूखमरी का शिकार है। देश के आगामी पीढी को शिक्षक ही दिशा देता है लेकिन सरकार इन्हीं शिल्पकारों को सता रही है। जब तक सम्मानजनक मानदेय नहीं मिलता तब तक वित्तविहीन शिक्षक सड़क से लेकर सदन तक प्रदर्शन करेंगे।
जिलाध्यक्ष डा सुधीर कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि वित्तविहीन शिक्षकों की समस्याआें को देखते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के समीप जिला कार्यालय स्थापित किया गया है। अब हमें अपनी समस्याओं के लिए कहीं भटकना नहीं होगा। हम यही से अपनी आवाज मुखर करते हुए अपनी समस्याओं का निदान करेंगे। इसके पूर्व कार्यालय का उद्घाटन विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ हुआ।
इस अवसर पर अच्युतानंद त्रिपाठी, महादेव, यादव, अशुमन राय, पुनीत, रमेश सिंह, राजवीर सिंह, जर्नादन यादव, राम सिंह यादव, राकेश दुबे, चन्द्रजीत यादव, मनीष यादव, रामजतन यादव, मदन मोहन पांडेय, चन्द्रजीत यादव, मंजूला, हरिलाल यादव, माला, मंजू कन्नौजिया, सुशीला, विजय तिवारी, प्रदीप राय, अशोक सिंह, रमाकांत वर्मा, सुनीता तिवारी, रश्मि सिंह, जफर आलम, रामशबद यादव सहित भारी संख्या में शिक्षक मौजूद रहे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment