.

.
.

आजमगढ़:पूर्व क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी चंद्रमौलि पांडेय की दुर्घटना में मौत,खेल प्रेमियों में शोक

चंद्रमौलि पांडेय ने आजमगढ़ में काफी दिनों तक दी थी सेवा,वर्तमान में वाराणसी में कार्यरत थे 

आजमगढ़ : जनपद में काफी दिनों तक क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी के पद पर रहे चंद्रमौली पांडे कि सड़क दुर्घटना में मौत की खबर से खेल प्रेमियों के साथ उनके जानने वालों में शोक व्याप्त हैं । यहां से स्थानांतरण हो जाने के बाद भी उनका आजमगढ़ आना जाना लगातार बना रहता था। उन्होंने तरवां में आयोजित हॉकी खेल प्रतियोगिता में खिलाडियों और यहां के आयोजकों का उत्साहवर्धन करने के लिए अपनी सार्थक और सकारात्मक उघस्थिति दर्ज कराई थी । कल देर रात शहाबगंज थाना क्षेत्र के एकौना गांव के समीप कार के अनियंत्रित होकर नहर में पलट जाने से दो लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए । पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतकों में कार सवार वाराणसी में कार्यरत क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी चंद्रमौली पांडेय
56 बर्ष और उनकी माँ सूर्यकान्ती देती 80 वर्ष थी ।
श्री पांडेय आजमगढ़ में काफी लोकप्रिय थे , उनके निधन की खबर मिलते ही यहाँ शोक की लहर फ़ैल गई।
लोगों ने कहा की जो हंसता रहा , हँसाता रहा, खेल को आगे बढ़ाता रहा। आज सबको रुला के चला गया। सहृदय ,मृदुभाषी आज़मगढ़ के पूर्व और वाराणसी के वर्तमान क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी चंद्रमौलि पांडेय की गाड़ी चंदौली के पास नहर में गिर जाने पर अपनी माँ के साथ उनका भी देहांत हो गया। जब ये खबर जनपद के खिलाड़ियों और कलाप्रेमियों को पता चला तो वे स्तब्ध रह गए। क्योंकि की आज़मगढ़ से उनका विशेष नाता था।जनपद में खेल को आगे बढ़ाने या फिर अंतराष्ट्रीय चैंपियन बने पूर्व जिलाधिकारी सुहास यल वाई के खेल को निखारने में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही।उनके असमय निधन पर जिला बैडमिंटन एसोसिएशन आज़मगढ़, जिला कुश्ती संघ आज़मगढ़, जिला हाकी संघ आज़मगढ़, जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन आज़मगढ़, हुनर संस्थाम आज़मगढ़ , लाइफ लाइन फाउंडेशन, सर्वोदय पब्लिक स्कूल, प्रतिभा निकेतन स्कूल सहित सभी समाजिक संघटन, डॉ डी. पी.राय, डॉ पीयूष सिंह यादव, राजेन्द्र प्रसाद यादव, एस. के.सत्येन., रामकांत वर्मा, अजेंद्र राय, पुनीत राय, विजय सिंह, मनीष रत्न अग्रवाल, विजय सिंह, के.यम.श्रीवास्तव, पवन पांडेय, सत्येन्द्र राय, नीरज अग्रवाल, अजय अग्रवाल, भानु शर्मा, सुनील दत्त विश्वकर्मा, मनोज यादव, हेमंत श्रीवास्तव, सीताराम पांडेय ने अश्रुपूरित श्रद्धांजलि दी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment