.

.
.

आजमगढ़ :आये दिन ट्रांसफार्मर जलने की शिकायत पर गंभीर हुए डीएम,पंहुचे हाइडिल वर्कशॉप

उच्च प्राथमिकता के आधार पर शहर क्षेत्र तथा नगर/कस्बों में जले हुए ट्रांसफार्मर बदलें -नागेन्द्र प्रसाद सिंह, जिलाधिकारी 

आजमगढ़ 29 जुलाई-- जनपद के शहरी/ग्रामीण क्षेत्रों से आये दिन ट्रांसफार्मर जलने की शिकायत को संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा विद्युत कार्यशाला खण्ड आजमगढ़, पूर्वांवल विद्युत वितरण निगम हाईडिल, आजमगढ़ का निरीक्षण किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता वर्कशाप रवि अग्रवाल से जानकारी प्राप्त की, कि कितने जले हुए ट्रांसफार्मर प्राप्त हुए हैं तथा प्रतिदिन जले हुए ट्रांसफार्मर के मरम्मत करने की क्या औसत है। इस पर अधिशासी अभियन्ता वर्कशाप रवि अग्रवाल ने बताया कि अब तक जले हुए कुल 152 ट्रांसफार्मर प्राप्त हुए हैं तथा 25 केवीए या उससे अधिक के छोटे ट्रांसफार्मर प्रतिदिन 7-8 ट्रांसफार्मर मरम्मत किये जाते हैं तथा 250 केवीए या उससे अधिक के बड़े ट्रांसफार्मर प्रतिदिन 2-3 ट्रांसफार्मर मरम्मत किये जाते हैं।
जिलाधिकारी द्वारा ट्रांसफार्मर के मरम्मत में लगने वाले मैटेरियल के बारे में जानकारी प्राप्त किया गया। जिसपर बताया गया कि मैटेरियल की उपलब्धता पर्याप्त है। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता वर्कशाप को निर्देशित करते हुए कहा कि उच्च प्राथमिकता के आधार पर शहर क्षेत्र तथा नगर/कस्बा क्षेत्रों में जले हुए ट्रांसफार्मर को बदलें तथा उसके बाद ट्यूबवेल, सिंचाई तथा नलकूप के जले हुए ट्रांसफार्मर को बदलें। इसी के साथ ही उन्होने यह भी निर्देश दिये कि ट्रांसफार्मर का मरम्मत गुणवत्तायुक्त होना चाहिए, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न हो।
इस अवसर पर अधीक्षण अभियन्ता मण्डल प्रथम अशोक कुमार, अधीक्षण अभियन्ता मण्डल द्वितीय डीके लाल, एसडीओ वर्कशाप, जेई वर्कशाप शत्रुधन, अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण प्रथम खण्ड अरविन्द सिंह सहित संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।  

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment