.

.
.

आजमगढ़: सर्कस का मालिक छोड़कर भागा, भूखमरी के कगार पर कर्मचारी व जानवर

परेशान सर्कस कर्मियों ने भारत रक्षा दल की मदद से जिलाधिकारी से लगाई मदद की गुहार 

आजमगढ़। नगर के करतालपुर बाईपास पर अपोलो सर्कस के मालिक द्वारा कर्मचारियों व जानवरों को छोड़कर भाग जाने से उनके समक्ष भूखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है। इसे लेकर भारत रक्षा दल का प्रतिनिधिमंडल शनिवार को जिलाधिकारी से मिला और उन्हें सर्कस के मालिक के ऊपर कार्यवाही करने की मांग करते हुये मांगों का ज्ञापन सौंपा।
जिलाध्यक्ष उमेश सिंह ‘गुड्डू’ ने कहाकि नगर के करतालपुर बाईपास पर पिछले महीने अपोलो सर्कस चल रहा था। जो कुछ दिनों बाद बंद हो गया। सर्कस का मालिक सन्तोष कुमार पुत्र ओमप्रकाश निवासी अपोलो सर्कस फिरोजाबाद ने सर्कस के मैनेजर, कुछ कर्मचारियों व जानवरों को छोड़कर वहां से चला गया और कहा कि हम जल्द ही आकर सबको ले जायेंगे। जबकि कई दिन बीत गये लेकिन सर्कस मालिक नहीं आया और न ही फोन उठा रहा है। अब कर्मचारियों व जानवरों के समक्ष खाने के लाले पड़ गये हैं। कुछ दिन खाने-पीने की व्यवस्था हुई लेकिन अब समस्या बढ़ गयी है। जिससे सर्कस के कर्मचारी काफी परेशान हैं। इसके अलावा सर्कस के कर्मचारियों का लगभग 08 लाख (आठ लाख) रुपये बकाया भी है, जिसे अभी तक मालिक द्वारा नहीं दिया गया है। भारत रक्षा दल के प्रतिनिधिमंडल ने डीएम से सर्कस मालिक के खिलाफ कार्यवाही की मांग करते हुये कर्मचारियों व जानवरों के खाने-पीने की व्यवस्था करने के साथ उनके घर वापसी के लिए मांगों का ज्ञापन सौंपा। बताते चलें कि इस बीच कई दिनों से सर्कस के कर्मचारियों व जानवरों के लिए खाने-पीने की व्यवस्था भारद रक्षा दल द्वारा किया जा रहा है।
इस मौके पर प्रमुख रूप से नीतिश रंजन तिवारी, मण्डल अध्यक्ष मोहम्मद अफजल, नगर अध्यक्ष मनीष कृष्ण साहिल, जावेद अंसारी, धर्मवीर शर्मा, आशीष विश्वकर्मा, प्रदीप चौहान, उमेश गिरी, विजय गौतम, आर पी श्रीवास्तव, राजकिशोर सिंह, प्रवीण कुमार गोंड, सुजीव, सुब्रत मजूमदार, मुन्न कुमार, बाबू, प्रतीक मोदनवाल, चन्दन संतोष, दिनेश यादव, मनीष चन्देल, कैलोश चौहान, प्रदीप मौर्या आदि मौजूद रहे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment