दबंगो ने मारा पीटा था , अधिकारियों ने पीड़ित परिवार को सुरक्षा व कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया
आजमगढ़ : आंबेडकर पार्क में पिछले एक सप्ताह से अनशन व धरना दे रहे लोगों को एसडीएम बूढनपुर व सीओ ने सुरक्षा के साथ ही कार्रवाई का भरोसा दिलाया। दोनों अधिकारियों से आश्वासन मिलने के बाद पीड़ितों ने अनशन व धराना समाप्त कर दिया। अहरौला थाना क्षेत्र अभयपुर बगौजा गांव निवासी महेश निषाद ने आरोप लगाया कि गांव के कुछ लोगों ने घर में घुस कर मारापीटा था। तोड़ फोड़ करने के बाद घर को गिरा दिया था। पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई नही की। जिससे छुब्ध होकर वह अंबेडकर पार्क में परिवार सहित अनशन व धरना दे रहा था। सोमवार को उपजिलाधिकारी बूढनपुर दिनेश कुमार मिश्र, सीओ बूढनपुर शीतला प्रसाद पांडेय धरना स्थल पर पहुंचे। दोनों अधिकारियों ने पीड़ित परिवार को सुरक्षा व कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया। अधिकारियों के आश्वासन पर पीड़ितों का एक सप्ताह से चल रहा अनशन व धरना समाप्त हो गया। उपजिलाधिकारी ने बताया कि पीड़ितों की मांग पर रास्ता का निर्माण कराया जा रहा था। बारिश होने के कारण ट्रैक्टर गीली भूमि में फंस जा रहे थे। मौसम ठीक होने पर रास्ते का निर्माण करा दिया जाएगा और पीड़ितों की पूरी समस्या का निराकरण कर दिया जाएगा। वही सीओ ने पीड़ितों सुरक्षा का पूरा भरोसा दिया।
Blogger Comment
Facebook Comment