अन्य 32 अमान्य विद्यालयों को एक सप्ताह में बंद करने के लिए नोटिस दी गयी
आजमगढ़ : बिलरियागंज क्षेत्र के खण्ड शिक्षाधिकारी वंशीधर पांडेय के नेतृत्व में टीम ने गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों के खिलाफ सोमवार को अभियान चलाया। इस दौरान 18 अमान्य विद्यालयों को मौके पर जाकर बंद कराया गया। इसमें मदरसा इमदादुल उलूम मुहम्मदपुर, सनराइज ग्लोबल पब्लिक स्कूल दोरजी, रजाबंदी पब्लिक स्कूल छींही, अनन्या कान्वेंट पब्लिक स्कूल छींही, अनीस मेमोरियल शिक्षा निकेतन जमीन रसूलपुर, शिवाजी शिक्षा निकेतन चालाकपुर, एमएसडी पब्लिक स्कूल चालाकपुर, मोहसिना पब्लिक स्कूल बिलरियागंज देहात, मदरसा सिद्धिकिया गुलवागौरी, मदरसा इस्लामिया हेंगाईपुर, मदरसा गुलशन अतफाल बिलरियागंज, परमवीर अब्दुल हमीद जूहा स्कूल चिन्हाटी जैगहा, सरस्वती शिशु मंदिर पटवध, आर्य नंदिनी पब्लिक स्कूल कोहड़ी बुजुर्ग, एमएलडी पब्लिक स्कूल गौरी नारायनपुर, बासमती पब्लिक स्कूल नुरूद्दीनपुर मोड़, मदरसा इस्लामिया मिसबाउल उलूम बनकट शामिल हैं। इसके साथ ही 32 अमान्य विद्यालयों को एक सप्ताह में बंद करने के लिए नोटिस दी गयी। एबीएसए ने चेतावनी दिया कि अगर उक्त विद्यालय पुन: संचालित पाये गये तो आरटीआई एक्ट के तहत एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया जायेगा।
Blogger Comment
Facebook Comment