शहर में ई -रिक्शा के रुट निर्धारित हों,बिना परमिट वाले ऑटो रिक्शा रोके जाएँ
आजमगढ़ : आटो व ई-रिक्शा चालकों की समस्याओं का समाधान न होने पर सोमवार को श्रीदुर्गाजी शहर आटो चालक सेवा समिति ने प्रदर्शन किया। इस दौरान डीएम को छह सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपकर समस्याओं का समाधान करने की मांग की। जिस पर डीएम ने यातायात संबंधी बैठक कर निराकरण करने का आश्वासन दिया। संगठन के अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद गुप्ता ने कहाकि आटो चालक निरंतर अपनी समस्याओं को जिला प्रशासन से अवगत करा रहे हैं। जबकि अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई, जो दुर्भाग्यपूर्ण हैं। शहर में चलने का जिन आटो चालकों के पास परमिट नहीं है, वह भी शहर में बेतरतीब ढंग से चल रहे हैं। जिससे जाम की स्थिति हो रही है। इससे परमिट धारियों को काफी नुकसान हो रहा है। शहर में ई-रिक्शा के आने-जाने का रूट निर्धारित किया जाये, जिससे वह शहर के भीतर आसानी से चल सके। इसके बाद डीएम को छह सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा गया। डीएम ने आश्वासन दिया गया कि यातायात संबंधित बैठक होगी, जिसमें संगठन अपनी समस्या रखेगा और उसका निराकरण कराया जायेगा। इस मौके पर अब्दुल सद्दाम, मजहर खान, धर्मेन्द्र सोनी, चंद्रकात वर्मा, अमित, गुड्डू यादव, सुनील यादव, राकेश गोंड, सुनील वर्मा, भीम सोनकर, आजम, संजय, सुरेश, आदित्य कुमार, राजनारायण, सलमान, राजेश, आशीष, नवरत्न राय, मनोज, सुनील आदि मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment