.

.
.

आजमगढ़ पुलिस की नजर अब दो दर्जन फरार इनामियों पर,एसपी ग्रामीण चलाएंगे सर्च ऑपरेशन

एसपी प्रो0 त्रिवेणी सिंह ने  एसपी ग्रामीण एन पी सिंह के नेतृत्व में पुलिस की टीमें गठित कर दी  

आजमगढ़ : जिले के पुरस्कार घोषित 23 अपराधी पुलिस के लिए सिरदर्द बने हुए हैं। इनामियों में एक लाख के एक, पचास हजार के तीन, पच्चीस हजार के दस, पंद्रह हजार के तीन, बारह हजार के पांच व पांच हजार का एक अपराधी शामिल हैं। इन पुरस्कार घोषित अपराधियों को जिदा व मुर्दा पकड़ने के लिए एसपी ने एसपी ग्रामीण के नेतृत्व में पुलिस की टीमें गठित है। गठित की गयी टीमों को इनामी अपराधियों की सूची उपलब्ध कराते हुए सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।गंभीरपुर क्षेत्र के मोहिउद्दीनपुर निवासी अखिलेश यादव उर्फ गोल्डी पुत्र सीताराम यादव पर एडीजी जोन की ओर से एक लाख रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया है। तरवां थाना क्षेत्र के जमुवा गांव निवासी अखंड प्रताप सिंह, अंबेडकर नगर जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र के बेरमा गांव निवासी टिकू उर्फ बंगाली राम, बरदह थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव निवासी कमलेश सरोज पर एसपी स्तर से 50-50 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित है। एसपी स्तर से 25-25 हजार रुपये के पुरस्कार घोषित दस अपराधियों में सरायमीर थाना क्षेत्र के नई बाजार निवासी अरमान, जहानागंज क्षेत्र के सेमरौल गांव निवासी संतोष यादव, निजामाबाद क्षेत्र के सीधा सुल्तानपुर गांव निवासी बरकात, निजामाबाद क्षेत्र के चकिया गांव निवासी अंसार, सरायमीर क्षेत्र के रेवला नंदाव गांव निवासी शुभम यादव, अहरौला थाना क्षेत्र के सजनी गांव निवासी फईम उर्फ मोटू, बरदह क्षेत्र के देहदुआर गांव निवासी अंगद राजभर, दीदारगंज के बनगावं निवासी संतोष राजभर, बरदह थाना क्षेत्र के नेवादा गांव निवासी अमरजीत राजभर व बरदह क्षेत्र के सिसरेडी गांव निवासी राहुल यादव शामिल हैं। इसी क्रम में गाजीपुर जिले के मरदह थाना क्षेत्र के महारे गांव निवासी प्रकाश, गाजीपुर जिले के गहमर थाना क्षेत्र के मनिया गांव निवासी चंद्रशेखर, नंदगंज थाना क्षेत्र के अगस्ता गांव निवासी जितेंद्र मुसहर एडीजी जोन स्तर से 15-15 हजार रुपये का इनाम घोषित है। डीआईजी स्तर से 12-12 हजार रुपये के पुरस्कार घोषित पांच अपराधियों में देवगांव कोतवाली क्षेत्र के खुरसू गांव निवासी राकेश पांडेय, सिधारी थाना क्षेत्र के टेवखर गांव निवासी अशोक यादव, तरवां क्षेत्र के तरवां सरैया गांव निवासी मोनू मिश्र, जहानागंज क्षेत्र के पांडर बोझ गांव निवसी केदार चौहान, मेहनाजपुर थाना क्षेत्र के ओहनी गांव निवासी अश्वनी सिंह शामिल है। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के खालिसपुर गांव निवासी अफगान पर एसपी स्तर से पांच हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment