किसानो का गेंहू समय से न तौला गया तो उन्हें औने पौने दाम पर बिचैलियो को बेचना पड़ेगा
आजमगढ़ : निजामाबाद तहसील अंतर्गत रजमो रामपुर मे स्थित मुहम्मदपुर विपणन केंद्र पर गेंहू की ढुलाई ने होने से किसानो की चिंता बढती जा रही है उनके गेहूं की अब तक तौल नही की गयी है। किसानों के गेहूं को खुले में रखकर छोड़ दिया गया है, मौसम के बदलते रूख की वजह से किसान परेशान हैं। जानकारी के मुताबिक मोहम्मदपुर विपणन केंद्र पर गेंहू बाहर पड़ा हुआ है। विपणन केंद्र पर तैनात एसएमआई रविकांत ने बताया कि जैसे ही गेंहू की ढुलाई हो जाती है जगह खाली होने पर हम जल्द तौलक रेंगे । शासन के लापरवाही के वजह से गेंहू की ढुलाई नही हो रही है जिससे वहा पर गेंहू बोरे मे भरकर बाहर रखा पड़ा है। किसान रामवृक्ष ने बताया कि यहा गेंहू की तौल नम्बर लगा कर कि जाती है हमारा नम्बर 210 पर लेकिन विभाग की लापरवाही के चलते 120 किसानो की तौल हो पायी । हम काफी परेशान है कि कहीं खरीद करने की तारीख ही खत्म न हो जाए । शासन द्वारा तारीख निर्धारित 15 जून है जो निकट है हम किसानो का गेंहू समय से न तौला गया तो हम औने पौने दाम पर बिचैलियो को बेचना पड़ेगा । हम लोगो की साल भर की मेहनत बिचैलियो के हाथ चली जायेगी ।
Blogger Comment
Facebook Comment