मेले जैसा रहा माहौल,गाजी मियां की मजार पर चादर पोशी कर मांगी गई मन की मुराद
आजमगढ़। मोहल्ला जालंधरी स्थित गाजी मियां का उर्स ए पाक बडे ही अकीदत व मोहब्बत के साथ मनाया गया गाजी मियां की मजार के आस-पास दुकाने सजी हुई थी। लोग पूरी कचोरी खिलौना आदि खरीदते हुए दिखाई दिए। अवसर पर गाजी मियां की मजार को भव्य रूप से सजाया गया था सुबह में कुरान खानी हुई एवं शाम को मोहल्ला गुलामी का पूरा स्थित मुजावर मुन्ना भाई के आवास से चादर गाकर का जुलूस निकाला गया। जो मोहल्ला गुलामी का पूरा होते हुएटेढ़िया मस्जिदसे बाज बहादुर होते हुए मोहल्ला जालंधरी स्थित गाजी मियां के मजार पर पंहुचा , फिर चादर पोशी की गई। आए हुए जायरीनो ने उनकी मजार पर चादर पोशी करके दुआएं मांगी। इस अवसर पर रियाज खान एवं परवेज बाबा ने कहा कि गाजी मियां की मजार पर जिसकी भी मन्नते पूरी होती हैं। वह आकर चादर और मिष्ठान चढ़ाया जाता है। यहां हर तबके के लोगों की मुरादें पूरी होती हैं चाहे वह किसी भी जात धर्म बिरादरी का हो। यहां पर हिंदू मुस्लिम एकता की एक बहुत बड़ी मिसाल कायम होती है। इस मेले में मिट्टी के खिलौने की जगह प्लास्टिक के खिलौने की ज्यादा बिक्री देखने को मिली है ऐसा लगता है कि मिट्टी के खिलौने की मांग अब बहुत कम होती जा रही है जैसा कि मेले में मिट्टी के खिलौने की ज्यादा मांग होती थी स लेकिन अब मिट्टी के खिलौने की जगह प्लास्टिक के खिलौने की ज्यादा मांग हो रही हैं और उसके लिए बच्चे ज्यादा खिलौने की तरफ ध्यान आकर्षित करते हुए लेते हुए दिखाई देते हैं। मेले में चीनी की जलेबी की जगह गुड़ की जलेबी को ज्यादा लोग पसंद किये। इस मौके पर रियाज खान ,परवेज बाबा ,मोहम्मद शाहिद खान, परवेज अहमद, मुन्ना भाई मुजावर ,अनवर खान आजमी ,जहीर भाई आदि उपस्थित रहे ।
Blogger Comment
Facebook Comment