.

.
.

आजमगढ: ट्रैक्टर के चपेट मे आने सें दो व्यक्ति धायल एक की मौत

अतरौलिया थाना क्षेत्र के बिलारी ग्राम की घटना 

आजमगढ: ट्रैक्टर के चपेट मे आने सें दो व्यक्ति धायल हो गए जिसमें एक की मौके पर मौत हुई और एक गंभीर रूप से घायल है । प्राप्त समाचार के अनुसार अतरौलिया थाना क्षेत्र के बिलारी ग्राम में दो व्यक्ति को शौच करने जा रहे कि ट्रैक्टर चालक ने जोरदार टक्कर मार दी। बिलारी निवासी विनोद राजभर पुत्र किरोधन उम्र 36 वर्ष व ठाकुर प्रसाद पुत्र सिरपत राजभर बिती रात लगभग अपने घर से शौच के लिए जा रहा था कि तभी एक ट्रैक्टर जो कि मदीयापार की तरफ से तेज गति से आ रहा था। लापरवाही पूर्वक चलाते हुए। दोनो व्यक्ति को टक्कर मार दी और ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया। जिससे विनोद राजभर मौके पर मृत्यु हो गई और ठाकुर प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने नजदीकी सीमा अस्पताल ले जाया गया। जहां विनोद राजभर मृत घोषित कर दिया गया और ठाकुर प्रसाद की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार विनोद राजभर अपने घर में इकलौता घर चलाने वाला व्यक्ति था। जो कि मुंबई में रहकर कमाई करता था और उनके पिता जो कि दिव्यांग है और उनकी पत्नी सरोज 30 वर्ष एक लड़की दीपाली 8 वर्ष एक लड़का रोहन 5 वर्ष है थाना प्रभारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि मृतक की पत्नी सरोज कि तरफ से तहरीर प्राप्त कर ली गई है अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment