तरवां बाजार की घटना, सीसीटीवी के आधार पर पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी
आजमगढ़। तरवां बाजार में सोमवार की रात को एक मुर्गा व्यवसायी को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी। गोली से घायल व्यवसायी को वाराणसी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना का कारण मुर्गा के रुपये मांगने का विवाद बताया जा रहा है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है। तरवां बाजार निवासी 26 वर्षीय मेराज खान पुत्र सुल्तान खान की इसी कस्बा में चिकन की दुकान है। सोमवार की रात को लगभग साढ़े दस बजे मेराज भोजन कर दुकान पर सोने के लिए जा रहा था। उसी दौरान बाइक सवार दो बदमाश आए। आते ही बदमाशों ने लक्ष्य कर उसे गोली मारकर फरार हो गए। पेट में गोली लगने से वह घायल हो गया। गोली से घायल मेराज ने फोन कर अपने भाई कामिल को सूचना दी। थोड़े दूर पर ही घर मौजूद होने से परिवार के लोग भी आ गए। हालत गंभीर देख परिजनों ने उसे वाराणसी के एक अस्पताल में भर्ती कराया है। इस घटना के संबंध में घायल व्यवसायी के पिता ने दो लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए तरवां थाने पर तहरीर दी है। तरवां थाना प्रभारी मुर्तजा हसनैन का कहना है कि कुछ दिन पूर्व मेराज की दुकान पर कुछ लोग मुर्गा खरीदने के लिए आए थे। रुपये के लेने देन को लेकर उनमें विवाद हो गया था। इसी विवाद को लेकर ही हमलावरों ने घटना को अंजाम दिया है। पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर पुलिस फरार बदमाशों की तलाश में छापेमारी कर रही है।
Blogger Comment
Facebook Comment