रौनापार थाना क्षेत्र के रैचंदपट्टी गांव का मामला , पुलिस को प्रेम प्रपंच में हत्या की आशंका है
आजमगढ़: रौनापार थाना क्षेत्र के रैचंदपट्टी गांव में सोमवार की रात को खेत की रखवाली कर रहे एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। मंगलवार की सुबह खेत में गोबर फेंकने के लिए जब महिलाएं गयी तो तब लोगों को घटना की जानकारी हुई। पुलिस ने आशनाई को लेकर हत्या किए जाने की आशंका जतायी है। परिजन की तहरीर पर पुलिस घटना की छानबीन में जुटी हुई है। रैचंदपट्टी गांव निवासी 28 वर्षीय धर्मप्रकाश उर्फ पिटू पासवान पुत्र घुरहू उर्फ सद्दल पासवान का गांव के बाहर दस विस्वा खेत है। खेत में उड़द की बुआई की गयी है। परिजन का कहना है कि सोमवार की रात को धर्मप्रकाश उड़द के फसल की रखवाली के लिए खेत में गया था। आधी रात को खेत की रखवाली के दौरान ही उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गयी। मंगलवार की भोर में महिलाएं जब खेत में गोबर फेंकने के लिए गयी तो खेत में धर्मप्रकाश का रक्त रंजित शव देख वे सन्न रह गयी। महिलाओं के शोर मचाने पर गांव के लोग आ गए और उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी। छानबीन के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। रौनापार थाना के प्रभारी इंस्पेक्टर दिनेश पाठक ने का कहना है कि मृत युवक का एक युवती के साथ प्रेम प्रपंच चल रहा था। इसी प्रेम प्रपंच को ही उसकी हत्या किए जाने की आशंका जतायी है। हत्या की खबर से परिवार में कोहराम धर्मप्रकाश पासवान उर्फ पिटू के हत्या की खबर जब परिजन को मिली तो परिवार में कोहराम मच गया। राजदेई देवी व बहन का रो-रो कर बुरा हाल है। मृत युवक चार भाई व एक बहन में तीसरे नंबर पर था। सबसे बड़ा भाई अध्यापक है। बड़े भाई के साथ ही बहन की शादी हो चुकी है। धर्मप्रकाश अविवाहित था। उसने बीए व बीटीसी किया है। मैरिट कम होने के चलते अध्यापक पद पर उसका चयन नहीं हो पाया था।
Blogger Comment
Facebook Comment