कुछ प्रतिष्ठानों में पार्किंग की यथोचित व्यवस्था करने हेतु निर्देशित किया गया
आजमगढ़ । पुलिस अधीक्षक (यातायात) व सी0एफ0 ओ0 आजमगढ़ की टीम द्वारा डी0जी0पी महोदय के निर्देशानुसार अलग-अलग स्थानों पर क्रमशः बाजार इंडिया, भारत गैस, लोटस हॉस्पिटल, 1-इंडिया मार्ट की चेकिंग फायर उपकरण व आग से बचने के संबंध व मौके पर मौजूद अन्य सामान- फायर होजरील, पानी की उपलब्धता, स्मोक इंडिकेटर आदि की चेकिंग किया गया जो कमियां पाई गई उसे मौखिक रूप से बताया गया व उनकी रिपोर्ट उच्चाधिकारीगणो को प्रेषित की जाएगी, आग लग जाने पर जान व माल की हानि कैसे कम की जाए इसके संबंध में मौजूद कर्मचारियो तथा जनता के व्यक्तियों को जागरुक भी किया गया । बाजार इंडिया व 1- इंडिया मार्ट के पास कोई पार्किंग का स्थान निश्चित नहीं किया गया है, पार्किंग की यथोचित व्यवस्था करने हेतु निर्देशित किया गया ,अन्यथा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएग।
Blogger Comment
Facebook Comment