मेहनगर थाने के सिंहपुर मनिहा गांव के पास नहर की पुलिया के नीचे मिला अज्ञात शव
आजमगढ़ : मेहनगर थाने के सिंहपुर मनिहा गांव के पास नहर की पुलिया के नीचे बुधवार को सुबह अज्ञात युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव देखते ही ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाला। ग्रामीणों के बीच शिनाख्त की कोशिश की,मगर पहचान नहीं हो पाई। अज्ञात शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल के मोर्चरी हाउस में भेजवा दिया। ग्रामीण हत्या कर शव को फेके जाने की आशंका जता रहे थे।सिंहपुर मनिहा गांव से होकर बहने वाली शारदा सहायक खंड 23 राजवाहा पुलिया के नीचे बुधवार को सुबह लगभग साढ़े 10 बजे युवती का शव फंसा देख ग्रामीण अवाक रह गए। खबर मिलते ही आस-पास के गांव के ग्रामीण दौड़ पड़े। ग्रामीणों की सूचना पर पंहुची पुलिस ने शव को बाहर निकाला। मृत युवती के उम्र लगभग 21 वर्ष होने का अनुमान है। वह नीला जिंस पैंट और कुर्ती पहने थी। चेहरे को देख कर ग्रामीण हत्या की आशंका जता रहे थे। वहीं मेहनगर थानाध्यक्ष केके गुप्ता का कहना है कि मृत युवती के शव की शिनाख्त का प्रयास किया गया,मगर पहचान नहीं हो पा रही है। देखने से लगा रहा है पांच दिन पहले की युवती की मौत हो चकी थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।
Blogger Comment
Facebook Comment