जिले के महराजगंज थाना क्षेत्र के महेशपुर गांव के समीप हुई वारदात
महराजगंज : आजमगढ़ : जिले के महराजगंज थाना क्षेत्र के महेशपुर गांव के समीप गुरुवार की रात को बाजार से पैदल घर जा रहे एक वृद्ध की धारदार हथियार से प्रहार कर हत्या कर दी गयी। पुलिस ने मृत वृद्ध के बहू की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर घटना की छानबीन शुरू कर दी है। महराजगंज थाना क्षेत्र के देवारा कदीम करिया का पूरा गांव निवासी 65 वर्षीय राम प्यारे यादव पुत्र सिल्लू यादव महराजगंज बाजार स्थित एक मिठाई की दुकान पर काम करता था। वह रोज सुबह घर से दुकान जाता था और रात में दुकान से घर आ जाता था। परिजन का कहना है कि प्रत्येक दिन की तरह वह गुरुवार की रात को लगभग दस बजे मिठाई की दुकान से काम कर पैदल आ रहा था। रास्ते में महेशपुर गांव के समीप वह पहुंचा था। उसी दौरान हमलावरों ने धारदार हथियार से प्रहार कर उसे घायल कर दिया। ग्रामीणों ने उसे घायलावस्था में पड़ा देख पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे महराजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भेजवा दिया। हालत गंभीर देख डाक्टरों ने उसे रेफर कर दिया। परिजन लेकर उसे जिला अस्पताल आ रहे थे कि रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी। शव को लेकर परिवार के लोग रात में घर चले गए। शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। महराजगंज थाना के प्रभारी इंस्पेक्टर का कहना है कि पुलिस ने जब छानबीन की तो मौके पर शीशे के टुकड़े जमीन पर गिरे थे। वह काफी मात्रा में खून भी जमीन पर फैल कर सुख चुका था। प्रभारी इंस्पेक्टर का कहना है कि हमलावरों ने संभवत उक्त वृद्ध की बोतल से हमला कर हत्या की है। मृत वृद्ध की बहू धीरा देवी की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Blogger Comment
Facebook Comment