आजमगढ़ : कप्तानगंज थाना क्षेत्र के मदुरी हवाई पट्टी के समीप शुक्रवार की सुबह सड़क दुर्घटना में पत्नी की मौत हो गई जबकि पति सहित तीन लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। जबकि शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार कप्तानगंज थाना क्षेत्र के कादीपुर हरिकेश निवासी 45 वर्षीय राजदेव अपनी 40 वर्षीय पत्नी दुर्गावती के साथ आटो में सवार होकर घर से आजमगढ़ आ रहे थे। जैसे ही मदुरी हवाई पट्टी के समीप पहुंचे कि तेज रफ्तार कार ने आटो में टक्कर मार दी। इससे अनियंत्रित होकर आटो पलट गई। आटो में सवार दुर्गावती की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं इस दुर्घटना में राजदेव सहित बड़हल गोला थाना क्षेत्र के भोला गोपालपुर निवासी 25 वर्षीय रुखसाना पत्नी मुर्तजा, कप्तानगंज क्षेत्र के रत्नावे निवासी 21 वर्षीय धीरेंद्र पुत्र जोगिदर घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से लोगों को आटो से बाहर निकाली। एंबुलेंस की मदद से घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया तथा मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मृतका के दो पुत्र व एक पुत्री बताई गई हैं। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।
Blogger Comment
Facebook Comment