आजमगढ़ : कंधरापुर थाना क्षेत्र के भंवरनाथ के पास स्थित दरौरा गांव में देशी शराब का निजी गोदाम है। शुक्रवार की रात अज्ञात चोरों ने देशी शराब की गोदाम पर धावा बोला। ईट -पत्थर से बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे को क्षतिग्रस्त कर दिया। कार्यालय का ताला तोड़ कर दो लैपटाप, टीवी, इनवर्टर सहित लाखों का माल पार कर दिया। रौनापार थाना क्षेत्र के मसुरियापुर गांव निवासी शिवम सिंह पुत्र संतोष सिंह का दरौरा गांव के पास भंवरनाथ-जुनेदगंज बाइपास मार्ग पर देशी शराब का गोदाम है। शुक्रवार की रात गोदाम बंद कर सभी लोग चले गये थे। रात में अज्ञात चोरों ने गोदाम पर धावा बोल दिया। बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे को क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके बाद कार्यालय का ताला तोड़ कर अंदर घुसे कर एलईडी टीवी, दो लैपटाप, दो ईनवर्टर, दो बैटरी, सीसीटीवी की हार्ड डिस्क सहित अन्य सामान लेकर फरार हो गये। शराब का गोदाम अंदर से लाक था। अंदर के लाक को चोर नहीं तोड़ सके ,जिससे शराब तक नही पहुंच सके। घटना की जानकारी गोदाम मालिक को शनिवार की सुबह हुई। पीड़ित ने अज्ञात के विरूद्ध कंधरापुर थाना में तहरीर दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली।
Blogger Comment
Facebook Comment