जहानागंज पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त तमंचा व कारतूस बरामद किया,02 गिरफ्तार , दो अन्य आरोपित अभी भी फरार
आजमगढ़ : जहानागंज थाना क्षेत्र में तीन माह पूर्व हुए चिकित्सक की हत्याकांड का पुलिस ने रविवार को पर्दाफाश कर लिया। हत्या का मुख्य कारण इलाज के दौरान पड़िया की मौत को लेकर हुई रंजिश का परिणाम बताया जा रहा है। इस हत्याकांड में शामिल दो आरोपितों को गिरफ्तार कर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त तमंचा व कारतूस बरामद कर लिया। जबकि दो अन्य आरोपित अभी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। मेंहनगर थाना क्षेत्र के नई गांव निवासी 59 वर्षीय ओमनाथ पांडेय पुत्र स्व. रामलाल पांडेय पेशे से डाक्टर थे। उनकी होम्योपैथ के साथ ही पशु दवाखाना जहानागंज क्षेत्र के दौलताबाद बाजार में हैं। वे 20 फरवरी की रात को अपना दवाखाना बंद कर बाइक से घर जा रहे थे। रास्ते में भदया गांव के पास अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी। डाक्टर हत्याकांड के खुलासा के लिए एसपी ने जहानागंज थानाध्यक्ष व स्वाट प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस की दो टीमें गठित की थी। रविवार को एसपी सिटी कमलेश बहादुर ने खुलासा करते हुए बताया कि जहानागंज थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने रविवार की सुबह ओमनाथ हत्याकांड में शामिल दो आरोपित हत्यारोपितों को दौलताबाद गांव के सोसाइटी के समीप से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपितों में विशेश्वरनाथ उर्फ सतई गोंड पुत्र मन्नू गोंड ग्राम पारूपार थाना जहानागंज व अवधेश यादव पुत्र शिवबचन यादव ग्राम दौलताबाद थाना जहानागंज के निवासी हैं। जबकि इस हत्याकांड में शामिल ललई यादव पुत्र इंद्रासन ग्राम दौलताबाद बलई सागर व शैलेंद्र उर्फ गुड्डू यादव पुत्र बुद्धू यादव ग्राम बभनौली थाना सिधारी निवासी अभी पुलिस पकड़ से फरार हैं। एसपी सिटी ने बताया कि कुछ माह पूर्व ललई यादव के भैंस की पड़िया को करेंट लगने से झुलस गयी थी। जिसका इलाज डाक्टर ओमनाथ पांडेय ने किया था। इलाज के दौरान जब पड़िया की मौत हो गयी तो ललई की उक्त डाक्टर से कहासुनी हो गयी थी। इसी रंजिश के प्रतिशोध में ही आरोपितों ने डाक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
Blogger Comment
Facebook Comment