आजमगढ़ : रानी की सराय थाना व एंटी एक्साटर्शन की संयुक्त टीम ने शनिवार की रात घेरेबंदी कर बाइक सवार तीन गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके पास से एक क्विंटल गांजा व एक बाइक बरामद किया। गांजे की कीमत लगभग पांच लाख रुपये बतायी जा रही है। एसपी सिटी कमलेश बहादुर ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली की तीन गांजा तस्कर गांजे की तस्करी कर उसे सप्लाई करने के लिए जा रहे हैं। उक्त सूचना पर रानी की सराय थाना प्रभारी राकेश कुमार सिंह, सब इंस्पेक्टर अनुपम जायसवाल व एंटी एक्साटर्शन टीम के प्रभारी अश्वनी पांडेय ने शनिवार की रात लगभग पौने ग्यारह बजे रानी की सराय क्षेत्र के सेमरहा मोड़ के पास घेराबंदी कर खड़े थे। तभी एक बाइक पर सवार होकर जा रहे तीन गांजा तस्करों को पुलिस ने दबोच लिया। पूछताछ के बाद उनकी निशानदेही पर चार बोरे में भरकर रखा लगभग एक क्विंटल गांजा बरामद किया। पकड़े गए तस्करों में शोभनाथ यादव पुत्र दुधई यादव ग्राम कोटवां थाना रानी की सराय, सुबाष यादव पुत्र ऋतु यादव ग्राम सेमरहा थाना रानी की सराय, सुनील यादव पुत्र बाबूराम यादव ग्राम कोठिया थाना सरायमीर के निवासी हैं। एसपी सिटी का कहना है कि शोभनाथ के खिलाफ रानी की सराय व जीयनपुर कोतवाली में चार मुकदमे दर्ज हैं। जबकि सुबाष के खिलाफ रानी की सराय थाने में दो मुकदमा दर्ज हैं। वे पूर्व में भी शराब व गांजा तस्करी में जेल जा चुके हैं।
Blogger Comment
Facebook Comment