आजमगढ़: भारत रक्षा दल के तत्वावधान में एक शोक सभा का आयोजन नगर के अम्बेडकर पार्क में शनिवार शाम को हुआ, जिसमें सूरत के सरथना इलाके में एक व्यवसायिक इमारत के तीसरे मंजिल पर चल रहे कोचिंग सेंटर के अंदर लगी भीषण आग में में मृत 16 लड़कियों समेत 20 स्टूडेंट्स की आत्माओं की शांति व शोक संतप्त परिवार को इस अपार दुःख को सहने की शक्ति के लिए दो मिनट का मौन रख, मोमबत्ती जलाकर प्रार्थना किया गया। इस अवसर पर इस दुर्घटना में घायल लोगों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने के लिए भी ईश्वर से प्रार्थना किया गया। इस अवसर पर भारत रक्षा दल के जिलाध्यक्ष उमेश सिंह ‘गुड्डू’, दुर्गेश श्रीवास्तव, सुनील वर्मा, निशीथ रंजन तिवारी, प्रवीण कुमार गौड़, डा0 राजीव पाण्डेय, केशव प्रसाद सोनू, डा0 मनोज श्रीवास्तव, डा0 धीरजी श्रीवास्तव, आर0 पी0 श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment